स्वर्णिम विजय मशाल पहुँचेगी राइजिंग स्टार कोर जोन के 10 स्थानो में
पठानकोट,(बिट्टा काटल
): भारत पाक 1971 युद्ध की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर पठानकोट के माधोपुर पंजाब में पाइप बैंड प्रदर्शन सहित एनसीसी कैडेटस तथा स्कूली छात्रों द्वारा देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही जोश तथा उत्साह के साथ स्वर्णिम विजय वर्ष मनाने के लिए किया गया। सांस्कृतिक कार्यकरम के बाद ब्रिगेडियर राजीव कुमार एवं स्टेशन कमांडर कर्नल अमित ठाकुर ने वीर नारियों तथा पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया। पठानकोट के उपायुक्त आईएएस संयम अग्रवाल व अन्य नागरिक प्राशासनिक अधिकारियों ने स्वर्णिम विजय मशाल को श्रद्धांजलि अर्पित कर के इस अवसर की शोभा बढ़ाई। 16 दिसम्बर 1971 को भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तानी सेना पर एक विख्यात एवं ऐतिहासिक जीत प्राप्त की और बांग्लादेश के निर्माण में प्रमुख भूमिका निभाई। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद पारंपरिक युद्ध में यह सबसे बड़ा सैन्य आत्मसमर्पण था। भारतीय सशस्त्र बलों की इस जीत के 50 वर्ष पूरे होने पर वर्ष 2021 को स्वर्णिम विजय वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। जिसका उदेश्य सैनिकों के शौर्य और पराक्रम को याद करना तथा शहीदों को श्रद्धांजलि देना है। समारोह समापन के बाद ब्रिगेडियर राजीव कुमार ने स्वर्णिम विजय मशाल को सवर्णिम विजय टीम को प्रदान किया और माधोपुर से बसोली जम्मू-कश्मीर के लिए विदा किया। अप्रैल 2021 के महीने में स्वर्णिम विजय मशाल राइजिंग स्टार कोर जोन के 10 स्थानो में पहुंचेगी।

Previous articleशिव सेना हिंदुस्तान छोड़ हैप्पी कालिया शिव सेना बाला साहेब ठाकरे में हुए शामिल
Next articleनशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 8 किलो हैरोइन, 20 लाख कैश ड्रग मनी सहित 6 काबू