हमले के विरोध में आक्रोशित किसानों ने किया जाम दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे
दिल्ली,(राजदार टाइम्स): भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता व किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर अलवर में पथराव किया गया, जिससे कार के शीशे टूट गए। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को किसान नेता राकेश टिकैत राजस्थान के अलवर जिले में एक रैली को संबोधित करने जा रहे थे कि कुछ लोगों ने उनके काफिले पर पथराव कर दिया। जिससे टिकैत की कार के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। हमले की सूचना मिलते ही हमले के विरोध में दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों का गुस्सा फूट गया है। समाचार लिखे जाने तक उक्त घटना को लेकर किसान लगातार नारेबाजी कर रहे थे। यूपी गेट पर किसानों ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे की लेन को बंद कर जाम लगा दिया। जानकारी अनुसार हापुड़ में भी आक्रोशित किसानों ने ततारपुर के निकट एनएच-9 को जाम कर दिया है। भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गई है।