दिल्ली,(राजदार टाइम्स): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हुई उच्च स्तरीय बैठक में बड़ा फैसला लिया गया। बैठक में परीक्षाओं को लेकर हुई चर्चा में सीबीएसई की कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा रद्द करने का निर्ण लिया गया। बैठक में कहा गया कि पिछले साल की तरह, यदि कुछ छात्र परीक्षा देने की इच्छा रखते हैं, तो स्थिति अनुकूल होने पर सीबीएसई द्वारा उन्हें ऐसा विकल्प प्रदान किया जाएगा। गौर हो कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को एम्स में भर्ती किया गया है। बता दें कि शिक्षा मंत्री, 23 मई को आयोजित हुई उच्च स्तरीय बैठक में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ चर्चा और उनसे प्राप्त सुझावों पर विचार करने के पश्चात मंगलवार को सुबह 11 बजे 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर घोषणा करने वाले थे। किंतु तबीयत खराब होने की वजह से यह संभव नहीं हो पाया है। सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षा 2021 के लिए लगभग 14.5 लाख छात्र पंजीकृत हैं।

Previous articleसरकारी गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल ने विद्यार्थियों को दी सिलाई मशीन
Next articleकोई भी राजपूत समाज की भावनाओं से खिलवाड़ करेंगा तो दिया जाएगा मुँह तोड़ जवाब : राजपूत नेता