ग्वलियर में बोले केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर
ग्वलियर,16 दिसंबर(राजदार टाइम्स): केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ग्वालियर में आयोजित किसान सम्मेलन में कहा कि पंजाब के किसानों को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है। यह बात केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर में आयोजित किसान सम्मेलन में कही। उन्होंने कहा कि आप जैसे किसान भी नरेंद्र मोदी सरकार के द्वारा बनाए गए कृषि कानूनों का समर्थन करने के लिए इक_ा हुए। उन्होंने कहा कि स्वामीनाथन कमेटी ने कहा कि किसान की लागत पर 50 फीसद मुनाफा जोडक़र एएसपी घोषित होना चाहिए। स्वामीनाथन कमेटी ने अपनी सिफारिशें 2006 में यूपीए सरकार को पेश की परन्तु निर्णय नहीं लिया गया। लेकिन मोदी सरकार ने लागत पर 50 फीसद मुनाफा जोडक़र एएसपी घोषित करने का काम किया। उन्होंने कहा कि देश में बुद्धिजीवी, जानकार व कृषि संगठनों ने कृषि कानून का समर्थन कर रहे। तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, बिहार, कर्नाटक और हरियाणा के किसान संगठन उनसे मिलने आए थे। उन्होंने कहा कि इन सुधारों की मांग तो बहुत पहले से हो रही थी। विभिन्न राज्यों के बहुत से किसान संगठन समर्थन देने के लिए मुलाकात का समय मांग रहे हैं। टिकैत गुट आंदोलन में शामिल है, लेकिन कानून पारित होने पर टिकैत का ही बयान था कि 27 साल बाद महेंद्र सिंह टिकैत की आत्मा को शांति मिली है। दूसरे कुछ संगठनों और अधिकतर राजनीतिक दलों का भी यही हाल है।

Previous articleसुन्दर शाम अरोड़ा की तरफ से वार्ड नंबर 39 में इंटर लाकिंग टाईलों के काम की शुरूआत
Next articleचीनी निर्यात पर मिलेगी सब्सिडी