संत निरंकारी मिशन ने कोविड प्रभारी मंत्री को भेंट किए 20 आक्सीजन कंसंट्रेटर
देहरादून,(राजदार टाइम्स):
संत निरंकारी मिशन के मसूरी जोन द्वारा देहरादून जनपद के कोविड उपचार व्यवस्थाओं के प्रभारी एंव सैनिक कल्याण, उद्योग, एमएसएमई व खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गणेश जोशी को उनके न्यू कैंट रोड स्थित कैम्प कार्यालय पहुंच कर 10 लीटर क्षमता वाले 20 आक्सीजन कंसंट्रेटर एवं मास्क भेंट किए। संत निरंकारी मिशन के मसूरी जोन इंचार्ज हरभजन सिंह ने कहा कि निरंकारी मिशन का ध्येय वाक्य ही है नर सेवा, नारायण पूजा। कोरोना महामारी की इस विकट परिस्थिति में मिशन अपनी क्षमतानुसार हमेशा ही सेवा कार्यों हेतु उपस्थित रहता है। इससे पूर्व भी मिशन द्वारा 40 कंसंट्रेटर सरकार को भेंट किए गए थे। गढ़ी कैंट अस्पताल के लिए 10 लीटर क्षमता वाले 20 कंसंट्रेटर तथा मास्क कोविड प्रभारी मंत्री को भेंट किए गए हैं। मंत्री गणेश जोशी ने संत निरंकारी मिशन की माता सुदीक्षा महाराज एवं संत निरंकारी मिशन के मसूरी जोन इंचार्ज हरभजन सिंह का विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस संकट काल में विभिन्न संस्थाएं सरकार विभिन्न तरीकों से सहयोग करने को आगे आ रहे हैं। संत निरंकारी मिशन द्वारा कोरोना से इस जंग में लगातार सहयोग किया जा रहा है। पूर्व में मसूरी हेतु निरंकारी मिशन द्वारा एम्बुलेंस भेंंट की गई है जोकि जनसेवा में जुटी हुई है। मिशन द्वारा पूर्व में सरकार को भी कंसंट्रेटर तथा अन्य सामाग्री भेंट की थी। मिशन द्वारा 18-44 वर्ष के युवाओं हेतु टीकाकरण केन्द्र बनाने लिए अपना स्थान भी उपलब्ध करवाया था। गढ़ी कैंट अस्पताल हेतु आपके द्वारा 20 कंसंट्रेटर उपलब्ध करवाए गए हैं। उनके माध्यम से उपलब्ध करवाए गए यह उपकरण नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने में बहुत उपयोगी होंगे। इसके बाद, काबीना मंत्री एवं संत निरंकारी मण्डल के जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह ने छावनी अस्पताल का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाऐं देखी।

Previous articleकोविड वॉरियर अमरदीप का परिवार सहित खन्ना ने किया सम्मान
Next articleटीबीडीसीए की प्रेरणा से रूरल कैमिस्ट एसोसिएशन द्वारा नौजवान वेलफेयर सोसायटी को 25 हजार रूपए का सहयोग