कहा तृणमूल कांग्रेस की आगामी चुनावों में संभावित हार से उपजी हताशा 

कपूरथला,11 दिसंबर(राजदार टाइम्स): पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी इस कदर बढ़ चुकी है कि हमले तक की नौबत आ गई है।सियासी रंजिश में गत दिनों भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमले हुए।इतना ही नहीं बंगाल में बीजेपी के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी पर पत्थरों से हमले किए गए।उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए गए।इस घटना की हर तरफ निंदा हो रही है।भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य एवं कार्यकर्त्ता प्रशिक्षण विभाग के प्रदेश सह संयोजक यगदत्त ऐरी ने पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमले की निंदा की है। यगदत्त ऐरी ने कहा ने कहा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय के काफिले पर हुए हमले की जितनी निंदा की जाये, कम है।मैं समझता हूं कि राजनीति में वैचारिक मतभेद हो सकते हैं लेकिन हिंसा का कोई स्थान नहीं है। पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हिंसक हमला अक्षम्य व निंदनीय है।यह हमला तृणमूल कांग्रेस की आगामी चुनावों में संभावित हार से उपजी हताशा का प्रतीक है।यह घटना लोकतंत्र को शर्मसार करने वाली है, दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होनें कहा कि लोकतंत्र में प्रदर्शन में कुछ भी बुरा नहीं है लेकिन जिस साजिश भरे तरीके से भाजपा अध्यक्ष के काफिले पर हिंसक हमला किया गया है, ये कतई स्वीकार्य नहीं है।उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बगाल में तृणमूल कांग्रेस की वजह से कई भाजपा कार्यकर्ताओं और राष्ट्रवादियों की जान गई है। ममता बनर्जी के इशारे पर पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा भाजपा और आरएसएस कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।ये हमला भाजपा के बढ़ते जनाधार देखकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मन में पनपी कुंठे का परिचायक है।

Previous articleਰੋਟਰੀ ਕਲੱਬ ਗਰੇਟਰ ਵੱਲੋਂ ਸਮਾਜਿਕ ਸੰਗਠਨਾਂ ਨੂੰ ਸਫ਼ਾਈ ਕੰਟੇਨਰ ਭੇਂਟ ਕੀਤੇ
Next articleईएलसी सदस्यों के लिए संविधान, लोकतंत्र और हम विषय पर ऑनलाइन क्विज मुकाबला 14 को : अपनीत रियात