कहा, खड़ा है आज हमारा देश सिखों के कारण ही
उद्धव ठाकरे द्वारा भेजें राष्ट्रीय संगठक अशोक तिवारी रामपाल शर्मा के नेतृत्व में किया दसूहा आगमन पर भव्य स्वागत
दसूहा,(राजदार टाइम्स): शिव सेना बाला साहब ठाकरे के संगठन मंत्री पंजाब रामपाल शर्मा के नेतृत्व में सात दिवसय दौरे पर आए राष्ट्रीय संगठक अशोक तिवारी का भव्य स्वागत किया गया। उनके साथ पंजाब अध्यक्ष जोगराज शर्मा, राज्य युवा प्रभारी हनी महाजन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोहित महंगी आदि भी उपस्थित हुए। पत्रकारों से बातचीत करते हुए अशोक तिवारी ने कहा कि उन्हें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पंजाब के 7 दिनों के दौरे पर भेजा है। उसी पड़ाव में उन्हें जिला होशियारपुर के दसूहा में आने का भी मौका मिला है। जहां पर उनके बहुत ही कर्मठ नेता रामपाल शर्मा के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया है। उन्होंने कहा कि वह सभी शिवसेना के नेताओं का उद्धव ठाकरे की तरफ से अभिनंदन करते हैं। वह लोग पंजाब में हिंदू-सिख भाईचारे को इक_ा करने के लिए हर तरह का प्रयास कर रहे हैं। सिखों के कारण ही आज हमारा देश खड़ा है, देश की आजादी में सिखों का सबसे बड़ा योगदान रहा है। हमारा आपस में छोटे-बड़े भाई का रिश्ता है। उन्होंने कहा कि पंजाब में कुछ जाली नेता जो अपनी सुरक्षा लेने के लिए सिख समाज के खिलाफ गलत बयान देते हैं। उनको भी उनकी सलाह है कि वे सभी मुख्यधारा में वापस लौटे और बाला साहब ठाकरे के आदेशों पर चलकर शिवसेना में काम करें, क्योंकि मुंबई में शिवसेना पार्टी में सिख समाज के काफी प्रतिनिधि सक्रिय हैं। इतना ही नही बल्कि पार्षद, विधायक आदि के अलावा अन्य बड़े पदों पर भी विराजमान हैं। इसलिए शिवसेना में जो भी नेता सिख समाज को गलत बोलेगा, उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और पार्टी से दरकिनार किया जाएगा। वह अपनी सारी रिपोर्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के सामने रखेंगे। उन्होंने कहा कि वह विश्वास देते हैं कि पंजाब में हिंदू-सिख एकता को और मजबूत करने के लिए मुंबई से अगली बार वह अपने साथ सिख नेताओं को भी साथ लेकर आएंगे। ताकि लोगों का वहम खत्म हो और शिवसेना में भी पंजाब में सिख समाज का सहयोग हो। इस समय पर उनके साथ युवा उपाध्यक्ष हैप्पी कालिया, राज कुमार गुरदासपुर, पंडित किशन चंद दोआबा अध्यक्ष, जिला संयोजक होशियारपुर बिन्नी ठाकुर, नगर प्रमुख मुकेरिया सौरभ, सोनू ठाकुर, अभी, जसविंदर सिंह, मक्खन, सतविंदर, अभिषेक आदि युवा कार्यकर्ता भी उपस्थित हुए।