Home राष्ट्रीय दिल्ली से देहरादून आ रही शताब्दी एक्सप्रेस के में लगी आग, यात्रियों... राष्ट्रीय दिल्ली से देहरादून आ रही शताब्दी एक्सप्रेस के में लगी आग, यात्रियों में मचा हडक़ंप By Rajdaar Times - March 13, 2021 96 0 FacebookTwitterWhatsAppCopy URL कोच के सभी यात्रीगण सुरक्षितहरिद्वार,(राजदार टाइम्स): हरिद्वार-देहरादून रेलवे ट्रैक पर कांसरो वन रेंज के जंगल में अचानक नई दिल्ली से देहरादून आ रही शताब्दी एक्सप्रेस के एक कोच में आग लग गई। दिल्ली से देहरादून आ रही शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने से यात्रियों में हडक़ंप मच गया। मालूम हुआ की लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को जंगल में ही रोक दिया और तुरन्त ही उक्त कोच को खाली कराया गया। इसके साथ ही इस कोच को रेलगाड़ी से अलग कर अन्य डिब्बों को सुरक्षित बचा लिया गया है। इस ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैंं। बताया जा रहा है कि शताब्दी एक्सप्रेस जैसे ही राजाजी टाइगर रिजर्व की कंसरो रेंज से होकर गुजर रही थी तो उस समय ही रेलगाड़ी के (सी 5) कोच में अचानक आग लग गई। कोच में मौजूद यात्रियों ने इमरजेंसी चेन खींचकर लोको पायलट को सूचना दी। कोच में मौजूद लगभग 35 यात्री सामान सहित बाहर निकल आए। ट्रेन में मौजूद स्टाफ ने तुरंत ट्रेन के बीच में जुड़े इस (सी 5) कोच को काटकर शेष डिब्बों से अलग किया। देखते ही देखते पूरी बोगी आग की लपटों से घिर गई। गनीमत रही कि इस बीच किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचा। Post Views: 113 RELATED ARTICLESMORE FROM AUTHOR जवानों संग दिवाली मनाते परिषद के सदस्य व बलिदानी सैनिकों के परिजन। 2 अक्तूबर को भारत में जन्मे 2 महान व्यक्ति : अविनाश राय खन्ना केंद्र सरकार का बजट नई संभावनाओं और ऊर्जा से ओत प्रोत संघ के कार्यक्रमों में सरकारी कर्मचारियों के भाग लेने पर लगा प्रतिबंध हटने का स्वागत पंजाब पुलिस ने अमरनाथ यात्रा और घुसपैठ की कोशिशों के मद्देनजर पठानकोट और सीमा क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ाई