कहा, पैरा खिलाड़ीयों ने भारत माता के मुकुट को 16 पदकों से सजाया

होशियारपुर,(राजदार टाइम्स ): भाजपा के पूर्व सांसद व पैरालंपिक कमेटी आफ इंडिया के पैट्रन इन चीफ अविनाश राय खन्ना ने कहा कि थाईलैंड के पताया में हुई पैरा बैडमिंटन इंटरनैश्नल 2023 में पैरा खिलाड़ीयों ने अपनी शानदार खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए इतिहास रचा है। खन्ना ने कहा कि पैरा खिलाड़ीयों ने भारत माता के मुकुट को 16 पदकों से सजाया है, जिसमें 4 स्वर्ण पदक हैं। खन्ना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के संयुक्त प्रयासों से भारतीय खेल जगत फल फूल रहा है। भारत सरकार की तरफ से बिना किसी भेद भाव के हर वर्ग के खिलाड़ीयों को स्वयं को साबित करने के अवसर मिल रहे हैं। भारत के पैरा खिलाड़ीयों ने पैरा गेम्ज में सामान्य और पैरा खिलाड़ीयों के मध्य के अंतर के समाप्त कर दिखाया है। खन्ना ने बताया कि थाईलैंड के पताया में 9 से 14 मई तक हुई पैरा बैडमिंटन इंटरनैश्नल 2023 में भारतीय पैरा खिलाड़ीयों ने कुल 16 पदक हासिल किए जिसमें 4 स्वर्ण, 4 रजत तथा 8 कांस्य पदक शामिल हैं। खन्ना ने बताया कि सिंगल प्लेयर में प्रमोद भगत, सुहास और डबल प्लेयर में कृष्णा नागर-शिवराज तथा प्रमोद भगत-सुकांत कदम की जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीतेड इसके अलावा नित्यास्रे, तुल्सीमठी, सुकांत कदम ने सिंगल में तथा नित्यास्रे-रचना पटेल ने डबल में रजत पदक हासिल किए। कांस्य पदक विजेता नितेष कुमार, कृष्णा नागर, डबल प्लेयर में मनोज सरकार-दीप राजन, हार्दिक मक्कड़-रुथिक रघुपति, मनदीप कौर-मनीसा रामदास, मानसी जोशी-तुलसीमठी, नित्यास्रे-शिवराजन, राज कुमार-पारु ल परमार हैं। खन्ना ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर सहित समस्त देशवासियों, संबंधित कोचों को पैरा खिलाड़ीयों की इस उप्लब्धि के लिए बधाई दी।