कहा, खूब लहलहाएंगी हिमाचल की फसलें अब
शिमला,20 नवंबर(राजदार टाइम्स): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने को घरेलू तरल बोरोनेटिड कैल्शियम नाइट्रेट उर्वरक का शुभारंभ किया। आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत हिमफेड और गुजरात स्टेट फर्टीलाइजर्स एंड केमिकल्ज लिमिटेड (जीएसएफसी) के संयुक्त उपक्रम का हिस्सा है। जीएसएफसी ने हिमाचल में राज्य के किसानों और बागबानों की सुविधा के लिए तरल बोरोनेटिड कैल्शियम नाइट्रेट, न्यूट्री प्लस, अमोनियम सल्फेट और बोरोनेटिड कैल्शियम पांच उत्पादों का उत्पादन आरंभ किया है। मुख्यमंत्री ने तरल बोरोनेटिड कैल्शियम नाइट्रेट उर्वरक का देश में उत्पादन करने के लिए जीएसएफसी को बधाई दी। इससे पूर्व इस उर्वरक को दूसरे देशों से आयात किया जाता था। उन्होंने कहा कि तरल उर्वरक का यह नया प्रयोग है, जोकि किसानों के लिए सहायक सिद्ध होगा, क्योंकि इस उर्वरक का निर्माण देश के विभिन्न क्षेत्रों की आवश्यकता के अनुसार किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने किसानों को सशक्त करने के लिए विभिन्न नई योजनाएं आरंभ की हैं और वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने के लिए कड़े प्रयास किए जा रहे हैं। राज्य में सेब की आर्थिकी चार हजार करोड़ रुपए से अधिक की है और इन उर्वरकों से सेब उत्पादक विशेष रूप से लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा हिमफेड की गतिविधियों को सुदृढ़ करने और किसानों को सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए जीएसएफसी की विशेषज्ञता की सहायता ली जाएगी। शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने किसानों और बागवानों को सहायता प्रदान करने में हिमफेड के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि उर्वरक की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए केंद्र और पड़ोसी राज्यों के साथ मामला उठाया जाए।

Previous articleहार की जिम्मेदारी मेरी 59 सीटों पर, कहा पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने
Next articleसुन्दर शाम अरोड़ा ने की गलियां बनाने के काम की शुरूआत-