प्रधानमंत्री के नेतृत्व में होंगे कार्यरत
चण्ड़ीगढ़,(राजदार टाइम्स):
गुरू रविदास आयुर्वेद विश्वविद्यालय पंजाब होशियारपुर के डीन व आयुर्वेदिक विभाग पंजाब के पूर्व निदेशक डाक्टर राकेश शर्मा को भारतीय चिकित्सा पद्धति के लिए नव स्थापित राष्ट्रीय आयोग के नैतिकता और पंजीकरण के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति कैबिनेट समिति भरत सरकार द्वारा की गई है, जिसके अध्यक्ष माननीय प्रधानमंत्री हैं। डाकटर राकेश शर्मा उत्तर भारत से एकमात्र प्रत्याशी हैं। डाकटर राकेश शर्मा की नियुक्ति को उत्तर भारत में विशेष रूप से आयुष बिरादरी में एक उल्लास पूर्ण ढंग से लिया गया है। गुरू रविदास आयुर्वेद विश्वविद्यालय पंजाब होशियारपुर के कुलपति डाकटर बी.कौशिक व विश्वविद्यालय के अधिकारी, संयुक्त निदेशक चिकित्सा शिक्षा डाकटर पुनीत गिरधर, आयुर्वेद बोडऱ् के राजिस्ट्रार, बोडऱ् के सदस्य व आयुर्वेद बोडऱ् के अधिकारी और प्रिंसिपल सरकार, आयुर्वेदिक कॉलेज पटियाला डाकटर हरविंदर ग्रोवर तथा आयुर्वेद निदेशालय, आयुर्वेद के विभिन्न संगठनों के आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों ने डाकटर राकेश शर्मा को इस प्रतिष्ठित पद पर नियुक्ति के लिए बधाई दी है। गौर हो कि डाकटर राकेश शर्मा ने पंजाब सरकार की सेवा की है। पंजाब लोक सेवा आयोग द्वारा वर्ष 2008 में निदेशक आयुर्वेक के रूप में चुने जाने से पहले, वह सरकार में प्रोफेसर के रूप में कार्यरत थे। वह लगभग दस वर्षो तक स्टेट ड्रग अथॉरिटी व बोडऱ् ऑफ आयुर्वेदिक एंड यूनानी सिस्टम ऑफ मेडिसिन पंजाब के अध्यक्ष भी रहे।

Previous articleरोजाना योगा करने से रहता है मन शांत व शरीर निरोग : संग्राम सिंह
Next articleमिशन ‘तंदुरुस्त पंजाब ’ ; जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने लिए खाद्य पदार्थों के सैंपल