जिलाधीश अपनीत रियात सहित अन्य अधिकारियों ने किए श्रद्धा सुमन भेंट
जिला प्रशासकीय कॉम्पलैक्स में श्रद्धाँजलि समागम के अवसर पर रखा गया दो मिनट का मौन
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स):
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 73वें बलिदान दिवस के अवसर पर जिला प्रशासकीय कॉम्पलैक्स में जिलाधीश अपनीत रियात समेत सिविल और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों/कर्मचारियों ने गाँधी जी को श्रद्धा सुमन भेंट किए। करवाए गए समागम में पंजाब पुलिस की टुकड़ी द्वारा हथियार उल्टे करके राष्ट्रपिता को श्रद्धाँजलि भेंट की गई। उपरांत जिलाधीश अपनीत रियात, अतिरिक्त जिलाधीश (विकास) हरबीर सिंह, एसपी (डी) रवीन्दर पाल सिंह संधू, एसपी (एच) रमिन्दर सिंह, डीएसपी (एच) गुरप्रीत सिंह गिल, जिला राजस्व अधिकारी अमन पाल सिंह आदि ने दो मिनट का मौन रख कर महात्मा गाँधी जी को श्रद्धाँजलि दी। जिलाधीश अपनीत रियात ने कहा कि महात्मा गाँधी जी ने देश के स्वतंत्रता संग्राम में अहम योगदान देने के साथ-साथ अहिंसा और सत्याग्रह के मार्ग पर चलते हुए आजादी की लड़ाई का नेतृत्व किया था। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता द्वारा दिए गए आपसी भाईचारे, अमन और शान्ति के संदेश से हमें देश की तरक्की में बनता योगदान देने के लिए हमेशा प्रेरित करता रहेगा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और अन्य महान देश-भक्तों, शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा दिए गए बलिदानों के स्वरूप हम सभी आजादी की गरिमा का सुख भोग रहे हैं और सभी को इन महान शख्सियतों द्वारा संजोए गए सपनों की पूर्ति के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। इस अवसर पर सिविल और पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन भेंट किए।

Previous articleविधायक राज कुमार ने गाँव पट्टी में चल रहे विकास कार्यों का लिया जायजा
Next articleविधायक डोगरा ने भोल कलोता में पिलाई बच्चों को पोलिओ की बूँदे