इंटरनैश्नल रैडक्रास-डे पर कोरोना की रोकथाम के लिए खन्ना की ओर से मिलकर प्रयास करने की अपील
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स):
इंडियन रैडक्रास सोसायटी के राष्ट्रीय उप चेयरमैन तथा भाजपा हिमाचल प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने 8 मई इंटरनैश्नल रैडक्रास डे पर लोगों को कोरोना की रोकथाम के लिए मिलकर प्रयास करने की अपील की। खन्ना ने सोशल मीडिया पर एक संदेश जारी करते हुए कहा कि इंडियन रैडक्रास सोसायटी जनसेवा को समर्पित है। रैडक्रास सोसायटी आज पूरी दुनिया में अपने स्लोगन रुकना नहीं चलना है पर कार्य करते हुए मानवता की सेवा कर रही है। रैडक्रास सोसायटी कोरोना आपदा में जनसेवा के लिए महत्तवपूर्ण कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि रैडकरास सोसायटी लोगों के लिए रक्त एवं प्लाजमा मुहैय्या करवा रही है। कोरोना आपदा में हम सबको मिलकर इस वायरस की रोकथाम के लिए प्रयास करने होंगे। खन्ना ने लोगों के अपील की कि कोरोना की रोकथाम के लिए मास्क व सैनेटाईजर को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। हाथों को बार बार साबुन से धोंएं या सैनेटाईज करें। सामाजिक दूरी बनाकर रखें। घर से बाहर बिना कारण निकलें। बाहर से घर आने पर खुद को पूरी तरह सैनेटाईज करने के बाद ही परिवार के बाकी सदस्यों के पास जाएं्। समाज के समृद्घ लोग कोरोना राहत सामग्री अन्य जरू रतमंद लोगों को मुहैय्या करवाने में सहयोग दें। खुद भी सुरक्षित रहें तथा दूसरों को भी सुरक्षित रखें। कोरोना आपदा में कार्य कर रहे सेहत विभाग, पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारीयों का सहयोग करें। खन्ना ने कहा कि इसी प्रकार मिल जुलकर प्रयास करने से हम कोरोना वायरस से देश को मुक्त कर सकेंगे।

Previous articleहोशियारपुर पुलिस ने सनसनीखेज अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाई
Next articleकोविड से बचाव के लिए स्वास्थ्य प्रोटोकाल का यकीनी पालन बनाएं जिला निवासी : अपनीत रियात