कॉमर्शियल सिलिंडर के अब देने होंगे इतने रुपये, जाने क्या हुई कीमतें
दिल्ली,(राजदार टाइम्स): सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी कीमत के मुताबिक, कमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमत में 83 रुपये की कटौती हुई है। 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलिंडर के लिए अब 1773 रुपये देने चुकाने होंगे। पहले यह सिलिंडर 1856.50 रुपये में ग्राहक को मिल रहा था। जून माह के पहले ही दिन एलपीजी सिलिंडर की कीमत में कटौती हुई है। तेल कंपनियों ने एक जून को एलपीजी गैस सिलिंडर के दाम कम कर दिए हैं। हालांकि घरेलू गैस सिलिंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वह पहले के दाम पर ही आपको मिलेगा। पहले घरेलू एलपीजी सिलिंडर की कीमत में एक मार्च को परिवर्तन किया गया था। तब ऑयल मार्केटिंग कंपनी ने घरेलू एलपीजी सिलिंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की थी।
कोई परिवर्तन नहीं पेट्रोल-डीजल की कीमत में
पेट्रोल और डीजल की कीमत में भी किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये है। जबकि एक लीटर डीजल की कीमत 89.62 रुपये है।