एक अप्रैल से 45 साल के ऊपर सभी को लगेगा कोरोना टीका
दिल्ली,(राजदार टाइम्स):
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। केंद्र सरकार ने घोषणा की है कि एक अप्रैल से 45 साल के ऊपर वाले सभी लोगों को कोरोना वायरस का टीका लगाया जाएगा। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि अब 45 साल से ऊपर के लोग कोरोना टीकाकरण के लिए पंजीकरण कराएं। अब नियम सिर्फ सरकारी कर्मचारियों के लिए नहीं है, बल्कि अब 45 साल से ज्यादा उम्र के आम नागरिक भी टीका लगवा सकेंगे। अब से पहले 45 से 60 साल के बीच सिर्फ गंभीर बीमारियों वाले लोगों को ही वैक्सीन दी जा रही थी। केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने बताया कि लोगों को सिर्फ अपना पंजीकरण कराना होगा। इसके बाद उन्हें आसानी से सरकारी और प्राइवेट सेंटर्स पर वैक्सीन मिल जाएगी। अब तक पूरे देश में 4.85 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है। इनमें 80 लाख लोगों को टीके की दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना के खिलाफ जंग में देश में टीका लगाने का काम काफी तेजी से चल रहा है।

Previous articleप्राइवेट स्कूलों को पंजाब सरकार का झटका
Next articleगृह मंत्रालय ने जारी किए सभी राज्यों के लिए दिशा निर्देश