चंडीगढ़,(राजदार टाइम्स ब्यूरो): ‘किसान ट्रैक्टर परेड’ में लोगों जुटाने के लिए पंजाब में मोटर साइकिल रैली आयोजित करेगी आम आदमी पार्टी। पार्टी के एक मात्र लोक सभा सांसद व राज्य अध्यक्ष भगवंत मान तथा किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व विधायक कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि आप के सभी कार्यकर्ता 23 जनवरी को पंजाब में मोटर साइकिल रैली करेंगे, ताकि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसानों की ओर से की जाने वाली ट्रैक्टर परेड में ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल हो सकें। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के सभी विधायक और पदाधिकारी किसान ट्रैक्टर परेड में हिस्सा लेंगे और अपने देश के किसान भाइयों के हौसले बुलंद करेंगे। आम आदमी पार्टी के सारे कार्यकर्ता इस परेड में नेता के रूप में नहीं, बल्कि देश के एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में भाग लेंगे।