लिखा सुसाइड नोट, कहा, सरकार किसानों का खून मांगती है और मैं देता हूं खून
सोनीपत,(राजदार टाइम्स):
हरियाणा के एक और किसान द्वारा टिकरी बॉर्डर पर फंदा लगाकर आत्महत्या करने का समाचार प्राप्त हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान हिसार जिले के सिसाय गांव के रहने वाले राजबीर (47) के रूप में हुई है। कहा जा रहा है कि मृत्क किसान राजबीर पिछले कई दिनों से किसान आंदोलन में लंगर सेवा में जुटा था। मालूम हुआ है कि राजबीर ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है। जिसमें तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की अपनी आखिरी इच्छा सरकार से जताई है। मृत्क किसान ने किसानों से अपील की और लिखा कि कानूनों को रद्द करवाने के बाद ही घर जाना। नोट में लिखा है कि ये सरकार किसानों का खून मांगती है और खून मैं देता हूं। गौर हो कि टीकरी बॉर्डर पर अभी तक चार किसान खुदकुशी कर चुके हैं। वहीं टिकरी बॉर्डर पर दिल का दौरा पडऩे से जान गंवाने वाले बुजुर्ग किसान की पहचान जनक सिंह (70) के रूप में हुई है। वह पंजाब के सुनाम के गांव गडूआं के रहने वाले थे।

Previous articleजय श्रीराम के जयघोष लगा रामभक्तों ने दी मन्दिर निर्माण लिए धनराशि
Next articleलोकतंत्र सर्वोपरि है, बंगाल में डर और भय के पुराने दिन 2 मई से आगे नहीं चलने वाले : मोदी