रूपनगर,(राजदार टाइम्स): कुख्यात बदमाश व उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेजा मुख्तार अंसारी को गत दिनों जेल से मोहाली कोर्ट ले जाने वाली एंबुलेंस रूपनगर-नंगल हाईवे पर रविवार-सोमवार देर रात एक ढाबे के पास मिलने का समाचार प्राप्त हुआ है। मालूम हो कि जिस एंबुलेंस में 31 मार्च को कुख्यात बदमाश व उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेजा मुख्तार अंसारी को मोहाली कोर्ट ले जाया गया था वह रूपनगर-नंगल हाईवे पर रविवार देर रात नानक ढाबे के पास मिली। यह ढाबा रूपनगर से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। कहा जा रहा है कि एंबुलेंस की नंबर प्लेट पर मिट्टी लगी हुई थी। कुछ लोगों ने जब एंबुलेंस को देखा तो पुलिस को सूचना दी। डीएसपी टीएस गिल ने बताया कि एंबुलेंस को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। उल्लेखनिय है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश की जेल में शिफ्ट किया जा रहा है। मुख्तार अंसारी काफी समय से पंजाब की जेल में बंद है और उत्तर प्रदेश सरकार उसे अपने यहां भेजने की मांग कर रही थी। मगर पंजाब सरकार उसके खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर पंजाब से भेजने से इन्कार कर रही थी। इस पर पंजाब में भी सियासी महौल गर्म हो गया था और कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार निशाने पर आ गई थी। इसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया था।

Previous articleशहीद हुए जवानों के परिवार व देश को विश्वास दिलाता हूँ हमारे जवानों ने देश के लिए जो अपना बलिदान दिया वो व्यर्थ नहीं जाएगा : अमित शाह
Next articleमार्डन अस्पताल में अब होगा कोविड मरीजों का इलाज, अन्य प्राइवेट अस्पताल भी करें पहल : अपनीत रियात