Home राष्ट्रीय उत्तर प्रदेश के बाहुबली मुख्तार अंसारी को कोर्ट ले जाने वाली एंबुलेंस... राष्ट्रीय उत्तर प्रदेश के बाहुबली मुख्तार अंसारी को कोर्ट ले जाने वाली एंबुलेंस मिली रूपनगर-नंगल हाईवे पर By Rajdaar Times - April 5, 2021 60 0 FacebookTwitterWhatsAppCopy URL रूपनगर,(राजदार टाइम्स): कुख्यात बदमाश व उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेजा मुख्तार अंसारी को गत दिनों जेल से मोहाली कोर्ट ले जाने वाली एंबुलेंस रूपनगर-नंगल हाईवे पर रविवार-सोमवार देर रात एक ढाबे के पास मिलने का समाचार प्राप्त हुआ है। मालूम हो कि जिस एंबुलेंस में 31 मार्च को कुख्यात बदमाश व उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेजा मुख्तार अंसारी को मोहाली कोर्ट ले जाया गया था वह रूपनगर-नंगल हाईवे पर रविवार देर रात नानक ढाबे के पास मिली। यह ढाबा रूपनगर से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। कहा जा रहा है कि एंबुलेंस की नंबर प्लेट पर मिट्टी लगी हुई थी। कुछ लोगों ने जब एंबुलेंस को देखा तो पुलिस को सूचना दी। डीएसपी टीएस गिल ने बताया कि एंबुलेंस को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। उल्लेखनिय है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश की जेल में शिफ्ट किया जा रहा है। मुख्तार अंसारी काफी समय से पंजाब की जेल में बंद है और उत्तर प्रदेश सरकार उसे अपने यहां भेजने की मांग कर रही थी। मगर पंजाब सरकार उसके खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर पंजाब से भेजने से इन्कार कर रही थी। इस पर पंजाब में भी सियासी महौल गर्म हो गया था और कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार निशाने पर आ गई थी। इसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया था। Post Views: 63 RELATED ARTICLESMORE FROM AUTHOR केंद्र सरकार का बजट नई संभावनाओं और ऊर्जा से ओत प्रोत संघ के कार्यक्रमों में सरकारी कर्मचारियों के भाग लेने पर लगा प्रतिबंध हटने का स्वागत पंजाब पुलिस ने अमरनाथ यात्रा और घुसपैठ की कोशिशों के मद्देनजर पठानकोट और सीमा क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ाई मोदी ने तीसरी बार बतौर प्रधानमंत्री शपथ ग्रहण करने के बाद किसान भाइयों को दिया तोहफा : खन्ना कांग्रेस को भ्रष्टाचार करने में 70 साल लगे लेकिन आप वाले तो जन्म से ही पैदा हुए हैं भ्रष्टाचारी : प्रधानमंत्री मोदी