आस लगाए आई यूपी पुलिस, फिर लौटी खाली हाथ
मोहाली,(राजदार टाइम्स):
उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर और मऊ से बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को आज (बुधवार) को मोहाली की कोर्ट में पेश किया गया है। वह यहां रोपड़ की जेल में बंद था और 6 दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने उसे उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंपने का आदेश दिया था। कड़ी सुरक्षा में गैंगस्टर व बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को पुलिस रोपड़ जेल से मोहाली लेकर पहुंची। बता दें कि उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर और मऊ से बाहुबली विधायक अंसारी को व्हीलचेयर पर भारी पुलिस बल के साथ पिछले गेट से लाया गया। खास बात यह रही कि मीडिया से बचकर अंसारी को यहां लाया गया। किसी को भी इसकी भनक तक नहीं लगी। उत्तर प्रदेश पुलिस भी उसे ले जाने की आस लेकर आई थी, लेकिन खाली हाथ लौटना पड़ा। स्थानीय कोर्ट ने इस मामले में अगली सुनवाई 12 अप्रैल तय करते हुए अंसारी को फिर से रोपड़ जेल भेज दिया। गौरतलब है कि अंसारी जनवरी, 2019 से रूपनगर की जिला जेल में बंद हैं। मोहाली के एक बिल्डर से रंगदारी मांगने के मामले में प्रोडक्शन वारंट पर लाए गए अंसारी को यहां रखा गया है। बता दें कि इससे पहले पिछले 2 साल में उत्तर प्रदेश की पुलिस 8 बार आई और लौट गई, मगर खाली हाथ।

Previous articleकृषि व किसान भलाई विभाग के अधिकारियों द्वारा किया गाया ब्लाक के विभिन्न गांवों का दौरा
Next articleपंजाब में गुरूवार से महिलाएं कर सकेंगी सरकारी बस में नि:शुल्क यात्रा