कहा, अमरनाथ शक्ति स्थल न केवल करोड़ों हिंदुओं की आस्था का प्रतीक, अपितु युवा पीढ़ी को सनातन व आध्यात्मिक विचारधारा से जोडऩे का भी एक ईश्वरीय केंद्र बिंदु
मुकेरियां,(राजदार टाइम्स):
हिंदू सनातन महासंघ की बैठक प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप सिंह पलाहा की अध्यक्षता में हुई। बैठक मे महासंघ के संयोजक नरेंद्र शर्मा पप्पी व सरपरस्त प्रदीप कटोच वरिष्ठ पदाधिकारियों सहित विशेष रूप से उपस्थित हुए। संयुक्त वक्तव्य में महासंघ के पदाधिकारियों ने कहा कि भारत वर्ष से विशेषकर सनातन संस्कृति में अटूट आस्था रखने वाले शिव भक्तों के लिए अमरनाथ जी की यात्रा साक्षात भगवान शिव के दर्शन जैसा है। इस अनुष्ठान के लिए असंख्य लोग आवेदन करते है। अमरनाथ शक्ति स्थल न केवल करोड़ों हिंदुओं की आस्था का प्रतीक है, अपितु आज की युवा पीढ़ी को सनातन व हिंदुत्व के सशक्त व आध्यात्मिक विचारधारा से जोडऩे का भी एक ईश्वरीय केंद्र बिंदु है, लेकिन यात्रा पंजीकरण के लिए की गई जटिल व्यवस्था से श्रद्धालुओ को निरंतर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मैडिकल एनओसी के लिए भी कई तरह के मेडिकल टेस्ट करवाने जरूरी किए गए है। जिसका खर्च भी श्रद्धालुओ को वहन करना पड़ रहा है और पंजीकरण फीस जमा करवाने के लिए कैफे भी मनमानी रकम वसूल रहें है। जबकि एक बात तो सुनिश्चित है कि कोई भी अस्वस्थ व्यक्ति इस दुर्गम यात्रा पर जायेगा ही नहीं और यदि स्वस्थ व मेडिकल एनओसी संरक्षित व्यक्ति की यात्रा दौरान जीवन क्षति हो जाती है तो क्या अमरनाथ श्राइन बोर्ड इसकी जिम्मेदारी लेगा। ऐसी परिस्थितिया किसी के हाथ भी नहीं है। हिंदू सनातन महासंघ सरकार तथा श्राइन बोर्ड से मांग करता है कि श्रदालुओं के पंजीकरण की आसान व्यवस्था लागू की जाए व इन मैडिकल टेस्ट का खर्च और बीमा शुल्क भी सरकार वहन करे। बैठक में डाकटर प्रदीप कटोच, ठाकुर विक्रम सिंह, राम पाल शर्मा, सरपंच तरसेम लाल शर्मा, ठाकुर सरुप सिंह, संत समाज व वरिष्ठ सनातनी उपस्थित थे।

Previous articleजत्थेदार भाई कुलदीप सिंह चक्क मेमोरियल गल्र्स सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में करवाया गया व्याख्यान
Next articleਜ਼ਿਲ੍ਹੇ ਦੀਆਂ ਮੰਡੀਆਂ ’ਚ ਫ਼ਸਲ ਵੇਚਣ ਆਏ ਕਿਸਾਨਾਂ ਨੂੰ ਹੋ ਚੁੱਕੀ ਹੈ 339.98 ਕਰੋੜ ਰੁਪਏ ਦੀ ਸਿੱਧੀ ਅਦਾਇਗੀ : ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ