मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): शिव सेना हिंदुस्तान की विशेष बैठक स्थानीय वार्ड नंबर-13 में हुई। जिसकी अध्यक्षता रामपाल शर्मा प्रांतीय महासचिव एवं सह-प्रभारी हिमाचल ने की। बैठक में विशेष रुप में पहुंचे होशियारपुर के चुनाव प्रभारी एवं उपाध्यक्ष पंजाब रोहित महंगी ने मुकेरिया में शिव सेना हिंदुस्तान एवं हिंदुस्तान शक्ति सेना के चार प्रत्याशियों को नगर परिषद के चुनावों में राष्ट्रीय प्रमुख पवन गुप्ता के दिशा-निर्देशों अनुसार उन्होंने प्रत्याशी घोषित किए। जिसमें दर्शना देवी को वार्ड नंबर 13 से, आरती शर्मा को वार्ड नंबर 9 से, वार्ड नंबर दो से सौरव और वार्ड नंबर 4 से अमित शर्मा को प्रत्याशी बनाया है। रोहित महंगी ने कहा कि हिंदुस्तान शक्ति सेना चुनाव आयोग से पंजीकृत पार्टी है। राष्ट्रीय प्रमुख पवन गुप्ता के दिशा निर्देशों अनुसार ही विधान सभा, लोक सभा एवं पंजाब में नगर निगम तथा नगर परिषद के चुनाव अपने दम पर लड़ रहे हैं। जिसमें उनके प्रत्याशी जी जान से मेहनत कर चुनाव जीतेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी की मुख्य प्राथमिकता रहेगी कि वह नौजवानों को रोजगार, हर वर्ग को मान भत्ता एवं हर वार्ड में साफ-सफाई का प्रबंध बहुत ही बढिय़ा तरीके से हो। इन्हीं मुद्दों के साथ वह चुनाव मैदान में उतरे हैं। इस समय पर पंडित किशन चंद जिला प्रचारक होशियारपुर एवं संयोजक हिमाचल, जिला देहाती अध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर, अशोक, दीपक, सन्नी, नरेश कुमार, अनिकेत, कुंती देवी, बीना देवी, ज्योति देवी, पूजा, आस्था, रविकांत आदि भी उपस्थित हुए।

Previous articleआर्य समाज आर्य समाज की तरफ से मनाया गया श्रद्धा उत्साह पूर्वक लोहड़ी का त्यौहार
Next articleराष्ट्रीय बालिका दिवस