दिल्ली,(राजदार टाइम्स): एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र के गृहमंत्री पर जो आरोप लगाए गए हैं, वो गंभीर हैं और उनके खिलाफ फैसला मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लेना है और इस पर एक-दो दिनों में बातचीत करके फैसला ले लिया जाएगा। गौर हो कि मुंबई के अंटीलिया प्रकरण की जांच के बीच मुंबई के पुलिस आयुक्त पद से हटाए गए परमबीर सिंह ने अपने एक लेटर से महाराष्ट्र की राजनीति को सुलगा दिया है। मुख्य मंत्री उद्धव ठाकरे को लिखी गई परमबीर सिंह की चिी के बाद सियासत तेज हो गई है। चिी में एनसीपी नेता और गृहमंत्री अनिल देशमुख पर सचिन वाझे से वसूली करवाने का आरोप है। इन आरोपों के बाद अनिल देशमुख पर इस्तीफे का दबाव बन गया है। शरद पवार ने कहा कि यहां आने से पहले इस विषय पर मुख्यमंत्री ठाकरे से बातचीत हुई है। उन्होंने मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की आरोपों वाली चि_ी को लेकर कहा कि पत्र में 100 करोड़ वसूलने के लिए कहा गया। मुंबई पुलिस के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने पत्र में कहीं नहीं लिखा कि क्या पैसे दिए गए हैं? इसके साथ ही पवार ने कहा कि अब सरकार ने परमबीर सिंह को पुलिस कमिश्नर से हटाकर होमगार्ड में भेजा तो उन्होंने गंभीर आरोप लगाए। ये बात उन्होंने तब क्यों नहीं कही, जब वे सीपी के पद पर थे।

Previous articleरविवार से पंजाब में 4 दिन आंधी के साथ बारिश होने की संभावना
Next articleपरिवर्तन की आहट से बौखला गई हैं ममता दीदी : नरेन्द्र मोदी