कहा, यदि अधिकारी पंचायतो के अधिकारो का हनन करने से बाज नहीं आये तो मजबूरन हाईकोर्ट का दरबाजा खटखटाना पड़ेगा
मुकेरियां,(राजदार टाइम्स):
पंचायत के अधिकारों का हनन करते हुए बीडीपीओ मुकेरियां ने तुगलीकी फरमान निकालते हुए गांव के विकास कार्यो पर रोक लगाते हुए पंचायत के सभी बैंक खाते सील करवाने का आदेश दे दिया। यह जानकारी गांव डूगरी की सरपंच दर्शना देवी ने पत्रकारों से विशेष बातचीत करते हुए दी। उन्होंने कहा कि पंचायत ने गांव के विकास हेतु आए फंड का प्रयोग करने के लिए 18 मार्च 2021 को गांव की दो कच्ची गलियों को पक्का बनाने के लिए एक प्रस्ताव डाला था। जिसके तहत एक गली का काम शुरू करवाया गया था। इस दौरान बीडीपीओ ने पहले बनी एक पक्की गली को उखाड़ कर फिर से बनाने के लिए पंचयात को नोटिस निकालने शुरू कर पंचायत पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। जब पंचायत ने शुरू की पहली गली का काम पूरा कर लिया तो इसकी पेमेंट करने से पहले ही बीडीपीओ मुकेरियां ने पंचायत के सभी खातों को बन्द करने के आदेश जारी करते हुए पंचायत को नोटिस निकालते हुए 26 अप्रैल 2021 को पूरी पंचायत को उनके कार्यालय में उपस्थित होने को कहा। पूर्व चेयरमैन ब्लाक समीति चेयरमैन एवं भाजपा जिला महामंत्री अजय कौशल सेठू ने कहा कि एक तरफ कैप्टन अमरेन्द्र सिंह सरकार महिलाओं को पंचायतो में 50 प्रतिशत आरक्षण देकर महिलओं को अधिक अधिकार देने की बात करती है, मगर उनके अधिकारी सर्वसम्मति से चुनी गांव की अनुसूचित जाति से संबंधित महिला सरपंच एवं पंचायत के कार्यो में दखल अंदाजी कर सरकार के आदेशों की धज्जिया उड़ा कर पंचायत के अधिकारों का हनन कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि अधिकारी पंचायतो के अधिकारो का हनन करने से बाज नहीं आये तो मजबूरन हाई कोर्ट का दरबाजा खटखटाना पड़ेगा। इस अवसर पर पंच बलवीर चंद, पंच राम किशन, पंच बलवीर सिंह, पंच नीलम कुमारी, पंच जैमल सिंह, पूर्व सरपंच देस राज, पूर्व पंच जसवंत सिंह, पूर्व अध्यक्ष कॉपरेटिव सोसायटी लखन वीर सिंह, विक्रम सिंह, अनील ठाकुर, जयदीप सिंह, राजेश पाल, राम नरायन, सुच्चा सिंह, साईदास आदि उपस्थित थे।
पंचायत ने नहीं दिया उन्हें संतोषजनक जबाब : राम लुभाया
बीडीपीओ राम लुभाया से बात की तो उन्होंने कहा कि गांव के कुछ लोगो ने उन्हें गली बनाने के लिए लिख कर दिया था मगर पंचायत ने उन्हें संतोषजनक जबाब नहीं दिया। इस लिए अगले हुक्मो तक खातों को रोक लगाने के लिए बैंको को पत्र लिखा है।

Previous articleकोविड वैक्सीन: केंद्रीय जेल के सभी बंदियों व स्टाफ का टीकाकरण
Next articleकोविड-19 की दूसरी लहर देश में धारण कर रही घातक रूप रोकथाम के लिए लोगों का सहयोग जरूरी : अविनाश राय खन्ना