अंतिम संस्कार 24 मार्च दिन बुधवार गांव अबुल खुराना जिला श्री मुक्तसर साहिब में होगा
चण्ड़ीगढ़,(राजदार टाइम्स):
पंजाब के पूर्व मंत्री गुरनाम सिंह अबुल खुराना का मंगलवार को निधन हो गया। उन्होंने 90 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली, गुरनाम सिंह लम्बे समय से बीमार चल रहे थे। गुरनाम सिंह अबुल खुराना वर्ष 1992 से वर्ष 1997 तक लंबी से विधायक रहे हैं। वह राज्य के पंचायत व सिंचाई मंत्री रहे है। उनका अंतिम संस्कार 24 मार्च दिन बुधवार को उनके गांव अबुल खुराना जिला श्री मुक्तसर साहिब में होगा। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को दिग्गज कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री गुरनाम सिंह अबुल खुराना (90) के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया। कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि अबुल खुराना को स्थानीय लोगों के साथ जमीनी स्तर पर जुड़ाव के लिए मालवा बेल्ट में हमेशा याद किया जाएगा

Previous articleशहीद ए आजम भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु की समाधि हुसैनीवाला में श्रद्धांजलि देने पहुंचे उनके चाहने वाले
Next articleप्राइवेट स्कूलों को पंजाब सरकार का झटका