खराब स्वास्थ्य के चलते अमित मित्र व ब्रात्य बसु ने ली वर्चुअल शपथ
कोलकाता,(राजदार टाइम्स): पश्चिम बंगाल में ममता मंत्रिमंडल का सोमवार को शपथ ग्रहण हुआ। जिसमें तृणमूल कांग्रेस के 43 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। याद रहे कि राजभवन को ममता बनर्जी की ओर से जो सूची भेजी गई थी, उसमें 43 लोगों के ही नाम थे। राजभवन में आयोजित समारोह में डॉ.अमित मित्र और ब्रात्य बसु ने खराब स्वास्थ्य के चलते वर्चुअल शपथ ली। इससे पहले टीएमसी नेता बिमान बनर्जी को लगातार तीसरी बार पश्चिम बंगाल विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया था।
बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) 292 में से 213 सीटें जीतकर लगातार तीसरी बार सत्ता में आई है। पांच मई को खुद राज्य की मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद अब ममता बनर्जी के नए मंत्रियों को आज शपथ दिलाई। बताया जा रहा है कि इसके बाद दोपहर तीन बजे नवनिर्वाचित सरकार की कैबिनेट की पहली बैठक होगी। इसमें कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जाएगा।