कमेटी अपनी रिपोर्ट देगी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को
सूत्रों से ज्ञात राहुल गांधी ने कुछ मंत्रियों से की फोन पर बात
चण्डीगढ़,(बिट्टा काटल): पंजाब कांग्रेस में चल रही आपसी खींचतान को खत्म करने के लिए बनाई गई तीन सदस्यों वाली केंद्रीय कमेटी सक्रिय हो गई है। इसमें यह तय किया गया कि सोमवार से सभी विधायकों को एक-एक करके बुलाया जाएगा, ताकि उनकी फीडबैक ली जा सके। सभी को अपना पक्ष रखने का मौका दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि सोमवार 11 बजे पंजाब प्रदेश कांग्रेस के विधायक दिल्ली में तीन सदस्य कमेटी से मुलाकात करेंगे तो।
सोमवार को 25 विधायकों के मिलने की संभावना है। बताया तो यह भी जा रहा है कि तीन दिन चलेगा यह मुलाकात का सिलसिला। कहा जा रहा है कि विधायकों से मिलने के बाद कमेटी अपनी रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को देगी। इसी बीच सूत्रों से मालूम हुआ है कि कांग्रेस के सांसद व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आधा दर्जन मंत्रियों तथा 5 विधायकों से फोन पर बात की है। क्या बात हुई यह ज्ञात नहीं हो पाया है लेकिन पंजाभ कांग्रेस की आपसी कलह को ले कर हाई कमान अब गंभीर है।