नंदीग्राम/कोलकत्ता,(राजदार टाइम्स): नंदीग्राम से ही बंगाल में परिवर्तन की शुरुआत होगी। नंदीग्राम के लोगों का उत्साह देखकर साफ है कि भाजपा उम्मीदवार सुवेंदु अधिकारी यहां से जीतने जा रहे हैं। परिवर्तन लाने का सबसे आसान तरीका यह है कि ममता दीदी को नंदीग्राम से हराया जाए। यह शब्द केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यहां से भाजपा प्रत्याशी सुवेंदु अधिकारी के समर्थन में प्रचार करते हुए निकाले रोड़ शो में लोगों को सम्बोधित करते हुए कहे। याद रहे कि पश्चिम बंगाल में ब्रहस्पतवार एक अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान होगा। रोड शो के बाद अमित शाह ने कहा कि नंदीग्राम में भाजपा उम्मीदवार सुवेंदु अधिकारी की जीत निश्चित है। वहीं, भाजपा बंगाल में 2 सौ से अधिक सीटें जीतेगी। शाह ने ममता बनर्जी को लेकर कहा कि लोगों के सामने कोई मुख्यमंत्री नहीं होता, क्योंकि लोग ही मुख्यमंत्री बनाते है और नंदीग्राम से इस बार भाजपा ही चुनाव जीतेगी। उनके साथ टीएमसी से भाजपा में आए सुवेंदु अधिकारी भी थे। रोड शो देखने के लिए सडक़ के दोनों ओर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान जय श्री राम, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद और अमित शाह जिंदाबाद के नारे लगते रहे।