कहा, जमीन फाडक़र आ रही हैं पंजाब के लोगों की आवाजें बाहर
दिल्ली,(बिट्टा काटल/राजदार टाइम्स):
मैं यहां जमीनी स्तर से लेकर हाईकमान तक लोगों की आवाज उठाने आया हूँ। लोकतांत्रिक सत्ता पर मेरा स्टैंड वही है। लोगों की शक्ति लोगों के पास लौटनी चाहिए। मैंने स्पष्ट रूप से सच कहा है। दिल्ली में कांग्रेस नेताओं से मुलाकात करने के बाद बाहर आकर पंजाब से विधायक नवजोत सिंह सिद्धू यह बात कही। गैर हो कि पंजाब कांग्रेस में कलह से निपटने के लिए 3 सदस्यीय कमेटी की नेताओं से बैठकों का सिलसिला जारी है। इस कमेटी में मल्लिकार्जुन खडग़े, जयप्रकाश अग्रवाल और हरीश रावत हैं। मंगलवार को कमेटी से नवजोत सिद्धू रूबरू हुए। सिद्धू ने मीडिया से कहा कि जमीन फाडक़र पंजाब के लोगों की आवाजें बाहर आ रही हैं। इसी आवाज को हाईकमान तक पहुंचाने आया हूं। मैं अपने स्टैंड पर कायम हूं। जो सच है, उसे कमेटी के सामने प्रकाशित करके आया हूं। सच प्रताडि़त जरूर होता है, परंतु कभी हारता नहीं है। पंजाब के हर नागरिक को जिम्मेदार बनाना है। हर पंजाब विरोधी ताकत को हराना है। पंजाब के सच और हक की आवाज हाईकमान के सामने बुलंद आवाज में रखकर आया हूं। जित्तेगा पंजाब, जित्तेगी पंजाबियत और जित्तेगा हर पंजाबी। तीन सदस्य कमेटी ने फीडबैक बैठक को 3 हिस्सों में बांटा है। एक हिस्से में मंत्री और विधायक हैं, दूसरे हिस्से में पार्टी के सांसद, राज्यसभा सदस्य और प्रदेश अध्यक्ष हैं। तीसरे चरण में कमेटी मुख्यमंत्री से बात करेगी।

Previous articleकैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल के जसकरन ने एएस लेवल की कैमिस्ट्री, फिजिक्स तथा आईपी की परीक्षा में प्राप्त किया ऐ ग्रेड
Next articleपाकिस्तान में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं : अविनाश राय खन्ना