गुरमुँख बाजवा ने दी झंडी


कहा, कानूनों को रद्द से कम कुछ मान्य नहीं


दसूहा,(संदीप सोनू, राजदार टाइम्स): केंद्र सरकार द्वारा कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों द्वारा दिल्ली में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर किए जा रहे ट्रैक्टर मार्च के लिए किसानों में भारी उत्साह है। इससे शामिल होने के लिए ट्रैक्टरों का पहला काफिला किसान नेता गुरमुँख सिंह बाजवा द्वारा झंडी देकर रवाना किया गया। गुरमुँख बाजवा ने बताया कि दिल्ली में हो रहे ट्रैक्टर मार्च के लिए सारे देश में से लाखों की संख्या में ट्रैक्टर पहुंच रहे हैं। वहीं पर ही दसूहा से भी विभिन्न गांवों से भारी संख्या में किसानों द्वारा ट्रैक्टरों का काफिला लेकर दिल्ली में पहुंच रहे हैं तथा ट्रैक्टर प्रेड का हिस्सा बनेंगे। किसानों का केंद्र सरकार प्रति रोष चरम सीमा पर पहुंच चुका है तथा सरकार का अडिय़ल व्यवहार केंद्र सरकार के लिए आने वाले समय में घातक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के बाद किसान संगठनों द्वारा संघर्ष को और भी तेज करते हुए आंदोलन किया जाएगा तथा कानूनों को रद्द करवाने से कम किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जाएगा। इस समय पर नरिंदर सिंह बाजवा, अनूप सिंह, हरजीत सिंह, प्रीतम सिंह, बलवीर सिंह, हरदेव सिंह, बलजीत सिंह, गुरदीप सिंह, जसवंत सिंह, अवनींद्र सिंह, फकीर सिंह, सुमेर सिंह, अनूप सिंह, राम सिंह, परमवीर सिंह, रौनक सिंह के अलावा भारी संख्या में किसान उपस्थित थे।

Previous articleपुलिस की स्पेशल बम विस्फोटक टीम ने चलाया विशेष तलाशी अभियान
Next articleगणतंत्रत दिवस पर चरनजीत सिंह चन्नी फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज