कहा, पंजाब के लोग अब झूठे बहकावे में आने वाले नहीं
मुकेरियां,(राजदार टाइम्स):
कोरोना के खिलाफ हम सभी जब तक इक्टठे हो राजनीति से उपर उठ कर जंग नहीं लडेंगे तो इससे पार पाना मुश्किल है। यह शब्द भाजपा प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य व विधान सभा मुकेरियां के प्रभारी जंगी लाल महाजन तथा भाजपा जिला महासचिव अजय कौशल सेठू ने पत्रकारों से विशेष बातचीत करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि आज प्रदेश के लोगों को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने सम्बोधन किया। जिसमें उन्होंने कोरोना वायरस के खिलाफ टीका करण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से घोषणा की कि सौ प्रतिशत कोरोना के खिलाफ टीका करण करवाने वाले गांव को 10 लाख रुपए अदा किया जाएगा। मगर बात तो यह सोचने वाली है कि पंजाब सरकार हर समय खजाना खाली होने का रोना रोती रहती है। लेकिन जब पैसे पंजाब सरकार के पास है, नहीं तो हजारों पंचायतों को करोड़ो रूपए की अदायगी कैप्टन सरकार कहां से करेंगी, यह सोचने वाली बात है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह की बातों पर अब पंजाब के लोगों को बिलकुल भी भरोसा नहीं रहा क्योंकि अभी तक उन्होंने अपनी कि हुई एक भी बात को पूरा नहीं किया है। उन्होंने कहा कि जो पंचायते सर्वसम्मति से चुनी जाएगी, उन्हें ग्रांट दी जाएगी। वह तो आज तक किसी पंचायत को नसिब नहीं हुई, तो अब दस लाख रूपए की उम्मीद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह से पंचायते क्यों करेंगी। भाजपा नेताओं ने कहा कि राज्य के युवा अभी भी कैप्टन सरकार की घोषणा के अनुसार नौकरी के लिए दर-दर भटक रहे हैं, किसी भी छात्र को ना तो कोई फोन व लैपटॉप ही मिला है। लोग अब अमरेंद्र सिंह के झूठे वायदों को समझ चुके हैं। इस लिए अब उनके बहकावे में आने वाले नहीं हैं। लोगों से झूठ बोल कर टाइम्स पास करने की बजाए राज्य के लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं मुहेईया करवाने के लिए यदि अधिक ध्यान दिया जाए तो पंजाब के लिए बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री महौदय अब भाषणों से नहीं बल्कि घरातल पर आ कर इस समय काम करना होगा। नहीं तो आने वाले समय में पंजाब के लोग अपके कार्यो का फल देने के लिए तत्पर बैठे हैं।

Previous articleनम आंखों से किया प्रगट की शहादत को नमन
Next articleपंजाब सरकार की ओर से कंडी क्षेत्र के विकास के लिए 42.79 करोड़ रुपए मंजूर: सुंदर शाम अरोड़ा