गुरुद्वारा एक्ट में बदलाव स्वीकार करने की अपील

CM के दाढ़ी वाले बयान पर भड़के

अमृतसर,(राजदार टाइम्स): श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह के पद संभाले जाने की रस्म के बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने CM भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के विधायकों पर हमला बोला। वहीं, धामी शाम होते ही पंजाब गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित से मिलने पहुंच गए।

पंजाब गवर्नर से मुलाकात के बाद SGPC प्रधान धामी ने कहा कि गवर्नर से खुल कर बातचीत हुई है। उनसे अपील की गई है कि पंजाब विधानसभा में पास गुरुद्वारा एक्ट 1925 में संशोधन की दी गई मंजूरी को मंजूर न किया जाए। गवर्नर ने प्रधान धामी को आश्वासन दिलाया कि वे इस बिल की संविधानिक तौर पर जांच करेंगे।इसके बाद ही बिल पास करने या न करने पर विचार किया जाएगा। वहीं, उन्होंने CM भगवंत मान द्वारा दाढ़ी पर की गई टिप्पणी का विरोध किया।

शर्म आनी चाहिए दाढ़ी पर कमेंट करने पर

अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल की दाढ़ी को लेकर किए गए कमेंट पर SGPC प्रधान ने CM की आलोचना की। उन्होंने मुख्यमंत्री का नाम लिए बिना कहा कि विधानसभा में दाढ़ी खुली है, दाढ़ी बंद है बोलने वाले भी गुरुओं का निरादर कर रहे हैं। खुद वे बिना सिख स्वरूप के हैं। दाढ़ियां कटी हुई हैं। पगड़ियां पहन रखी हैं, लेकिन उनके नीचे बाल नहीं हैं। जिस तरह की शब्दावली विधानसभा में प्रयोग की जा रही है, पद की मर्यादा रखते हुए ऐसे शब्द बोलने से संकोच करना चाहिए।

 

Previous articleਸਹੀਦ ਪਰਿਵਾਰਾਂ ਨੂੰ ਹਰੇਕ ਸਰਕਾਰੀ ਦਫਤਰਾਂ ਅੰਦਰ ਮਿਲੇਗਾ ਪੂਰਾ ਮਾਣ ਸਮਮਾਨ : ਹਰਬੀਰ ਸਿੰਘ
Next articleजम्मू में बोले देश के ग्रृह मंत्री अमित शाह