कहा, बताएंगे कि राजनीति होती क्या है, देंगे राजनीति को नई दिशा
सोमवार को विशेष तौर पर अमृतसर पहुँचे अरविंद केजरीवाल
अमृतसर,(राकेश राणा):
‘कुंवर विजय प्रताप कोई नेता नहीं है। उन्हें आम आदमी का पुलिसवाला कहा जाता था। हम सब यहां देश की सेवा करने के लिए हैं। इसी भावना के साथ वह आज पार्टी में शामिल हुए हैं।’’ यह शब्द सोमवार को विशेष रूप से अमृतसर पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के पूर्व आईजी कुंवर विजय प्रताप सिंह के आम आदमी पार्टी में शामिल होने के अवसर पर कहे। उन्होंने कहा कि कुंवर विजय प्रताप सिंह ने अपने कार्यकाल दौरान ईमानदारी से पंजाब के लोगों की सेवा की है। एक प्रशन के उत्तर में केजरीवाल ने कहा कि पंजाब का मुख्यमंत्री सिख चेहरा ही होगा और वह ऐसा चेहरा होगा कि जिस पर पंजाब को नाज होगा। थोड़ा धैर्य रखें समय आने पर इसकी घोषणा कर दी जाएगी। कुंवर विजय किस विधआन सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेगे यह पूछने दिल्ली के मुख्यमंत्री व आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज उन्होंने पार्टी ज्वाइन की है। जल्दी ही उनकी भूमिका निधारित कर दी जाएगी। इस समय पर कुंवर विजय प्रताप ने सारी पार्टी का धन्यवाद करते हुए कहा कि यदि बेअदबी मामले में अभी तक इंसाफ नहीं मिला तो आम आमदी को कहां से मिलेगा। उन्होंने कहा कि राजनीति को हम नई दिशा देंगे और बताएंगे कि राजनीति होती क्या है। इस समय पर पंजाब के अध्यक्ष व सांसद भगवंत मान, पंजाभ प्रभारी विधायक जरनैल सिंह, सह प्रभारी विधायक राहुल चड्डा के अलावा अन्य पार्टी नेतागण व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

माना जा रहा है पंजाब की सियासत में बड़ा उल्ट फेर
पंजाब की सियासत में यह बड़ा उलट फेर माना जा रहा है। पूर्व आईजी कुंवर विजय प्रताप 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। कुंवर विजय प्रताप सिंह कोटकपूरा गोलीकांड मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम के वरिष्ठ सदस्य थे। पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने एसआइटी की जांच रिपोर्ट को खारिज कर नई एसआइटी गठित करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद कुंवर विजय प्रताप ने 12 अप्रैल को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का आवेदन किया था, जिसे पहले मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने खारिज कर दिया था लेकिन बाद में इसे स्वीकृति प्रदान कर दी थी। उस समय से ही कुंवर विजय प्रताप सिंह के राजनीति में आने की चर्चाएं हो रही थीं।

Previous articleअब समय आ गया है कि राजपूत समाज अपने हक्कों की लड़ाई के लिए करे संर्घष : राजपूत प्रतिनिधि
Next articleकोरोना के चलते अमरनाथ यात्रा रद्द