हिन्दू सीटों पर उठाना पड़ सकता है आप को भारी नुक्सान
होशियापुर,(राजदार टाइम्स):
होशियारपुर से आम आदमी पार्टी को जोर का झटका लग सकता है, क्योंकि आने वाले कुछ दिनों में आप के एक बड़े हिन्दू नेता झाडू को छोड़ कर हाथी पर सवार हो सकते हैं। सूत्रों की माने तो उक्त हिन्दू नेता आने वाली 17 सितम्बर या फिर 23 सितम्बर को बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो सकते हैं। चुनावों को देखते हुए नेताओं का एक पार्टी से दूसरी पार्टी में आना-जाना तो होता ही है लेकिन इससे आम आदमी पार्टी को जिले में बड़ा झटका लग सकता है। क्योकि आप में हिन्दु नेताओं की अन्देखी हमेशा से होती रही है लेकिन उक्त हिन्दु नेता के बसपा में जाने से हिन्दू बहुल जिले में आप की डगर और भी कठिन हो सकती है। सूत्रों की माने तो आप पार्टी के अन्य बड़े नेता भी जिले में झाडू का दामन छोड़ कर अन्य पार्टियों में जा सकते हैं। यदि अभी भी आम आदमी पार्टी हाई कमान नहीं चेता तो विधान सभा चुनावों में जिला होशियारपुर की हिन्दू सीटो आप को भारी नुक्सान उठाना पड़ सकता है।