बागपत और आसपास के इलाकों में होगी सॉन्ग की शूटिंग
नई प्रतिभाओ को आगे लाने में रिखम सोनी दे रहे है अहम योगदान : ख्याति रघुवंशी
बागपत,(विवेक जैन, राजदार टाइम्स): रिखम सोनी इंटरटेनमेंट के बैनर तले जल्द ही हरियाणवी सॉन्ग मत ना जमावे छोरी हक मेरे पे की शूटिंग बागपत में होगी। डायरेक्टर रिखम सोनी ने बताया कि इस सॉन्ग में एक्टर ऐश्वर्या वाघ व रेणुका पंवार हीरोइन की भूमिका में नजर आएंगी, जबकि एक्टर गुलशन मीणा इस सॉन्ग में हीरो की भूमिका निभाएंगे। ऐश्वर्या वाघ अभी तक कई मॉडलिंग शो में भाग ले चुकी है। इसके अलावा उन्होंने प्रिंट सूट के लिए भी ऐड किया है। केवल इतना ही नहीं उन्होंने वेब सीरीज व कई एलबम में भी काम किया है। टीवी सीरियल चंद्रगुप्त मौर्य में भी उन्होंने किरदार निभाया है। बताया कि बागपत समेत आसपास के इलाकों में इस सॉन्ग की शूटिंग होगी। आगामी 20 फरवरी के आस-पास यह सॉन्ग रिलीज होगा और उन्हें उम्मीद है कि लोग उनके इस सॉन्ग को काफी पसंद करेंगे। फेमस एक्ट्रेस और सॉन्ग की प्रोड्यूसर ख्याति रघुवंशी ने बताया कि नई प्रतिभाओ को आगे लाने में रिखम सोनी अपना अहम योगदान दे रहे हैं। इस मौके पर कैमरामैन दलजीत, असिस्टेंट डायरेक्टर अरुण भाटी आदि थे।