खन्ना ने बुजुर्ग के हक सुरक्षित करने हेतु प्रदेश मानवाधिकार आयोग को लिखा पत्र
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): भाजपा हिमाचल प्रदेश प्रभारी व पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने कपूरथला निवासी बुजुर्ग सत प्रकाश (91 वर्ष) जोकि पंजाब पुलिस का पूर्व सिपाही है, के रोटी से भी वंचित होने के चलते उसके अधिकारों को सुरक्षित करने के लिए आवाज उठाई है। खन्ना के कार्यालय से इस संबंधी जानकारी देते हुए ज्योति कुमार जौली ने बताया कि इस 91 वर्षीय पूर्व सिपाही का घर भी उसके रिश्तेदारों ने हथिया लिया। जिसके चलते वह दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। खन्ना ने इस बुजुर्ग की दयनीय हालत को देखते हुए कहा प्रदेश में कानून व्यवस्था डगमगा चुका है। उन्होंने कहा कि यह दु:ख की बात है कि 91 वर्षीय बुजुर्ग पूर्व सिपाही रोटी से भी वंचित है। खन्ना ने इसे बुजुर्ग के मानवाधिकारों का हनन बताते हुए प्रदेश मानवाधिकार आयोग तथा डीसी कपूरथला को पत्र लिखकर बुजुर्ग सत प्रकाश के मानवाधिकारों को सुरक्षित करने व उसकी मदद करने की मांग की है। गौरतलब है कि अकेले रह रहे बुजुर्गों के प्रति अपने सामाजिक दायित्व को समझते हुए अविनाश राय खन्ना निरंतर बुजुर्गों के मानवाधिकारों को सुरक्षित करने के लिए प्रयासरत हैं ताकि अकेले रह रहे बुजुर्ग अपने जीवन का अंतिम पड़ाव बिना किसी समस्या के गुजार सके। खन्ना निरंतर सेमीनारों व गोष्ठियों के जरिए लोगों तथा विद्घार्थियों को भी अकेले रह रहे बुजुर्गो की सेवा करने के लिए जागरू क कर रहे हैं।

Previous articleराजपूत कल्याण बोर्ड पंजाब का चेयरमैन बनने पर ठाकुर दविन्द्र दर्शी का हुआ सम्मान
Next articleजय माँ दुर्गा धर्मार्थ सेवा सोसायटी ऊंची बस्सी महिला विंग का हुआ विस्तार