डिप्टी कमिश्नर ने कहा सेवा केंद्रों की सेवाएं लेने के लिए अपॉइंटमेंट अनिवार्य
मोबाइल एप एम-सेवा, कोवा एप, वैबसाइट  dgrpg.punjab.gov.in/sewa-kendras/ पर  ली जा सकती है अपॉइंटमेंट
होशियारपुर, (राजदार टाइम्स):
डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने कहा कि कोविड-19 के फैलाव को रोकने के लिए सेेवा केंद्रों में समय में बदलाव किया गया है और 7 जून से जिले के सभी सेवा केंद्र सोमवार से शुक्रवार सुबह 9 बजे से सांय 4 बजे तक खुलेंगे। उन्होंने कहा कि सेवा केंद्रों में सेवा लेने के लिए अग्रिम मंजूरी(अपॉइंटमेंट) लेना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि बिना अपॉइंटमेंट किसी भी आवेदक को सेवा प्रदान नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि अपॉइंटमेंट मोबाइल एप एम-सेवा, कोवा एप, वैबसाइट  dgrpg.punjab.gov.in/sewa-kendras/  पर संपर्क कर ली जा सकती है।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए लोग अग्रिम मंजूरी(अपॉइंटमेंट) की प्रणाली को अपनाएं। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से वे  सेवा केंद्र की ओर से दिए समय पर सेवा केंद्र पहुंचे और बिना लाइन में लगे अपना काम कम समय में करवा कर घर जा सकते हैं। उन्होंने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि वे आनलाइन अपॉइंटमेंट सिस्टम को अपनाएं और निर्विघ्न अपनी सेवाएं सेवा केंद्रों से हासिल करें। उन्होंने सेवा केंद्रों में कोविड संबंधी स्वास्थ्य प्रोटोकाल का सख्ती से पालन किया जा रहा है, इस लिए सभी नियमों के पालन में सहयोग करें।  उन्होंने सेवा केंद्रों को निर्देश दिए कि दस्तावेज हासिल करने वाले प्रार्थियों को कोरियर सर्विस लेने के लिए उत्साहित किया जाए।