होशियारपुर, : जिला राजस्व अधिकारी(अतिरिक्त चार्ज सहायक कमिश्नर, शिकायतें) श्री अमनपाल सिंह ने बताया कि 20 अप्रैल को जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स के अशोक चक्र हाल में सुबह 10 बजे पैंशनरों/ फैमिली पैंशनरों की ओर से प्राप्त शिकायतों का निपटारा करने के लिए पैंशनर अदालत लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान अलग-अलग विभागों से सेवानिवृत हुए कर्मचारियों की ओर से प्राप्त हुई शिकायतों का समाधान किया जाएगा।यदि किसी भी विभाग के सेवामुक्त कर्मचारी को अपनी पेंशन संबंधी कोई शिकायत हो, तो वह 20 अप्रैल को जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स के अशोक चक्र हाल में सुबह 10 बजे निजी तौर पर प्रमाण सहित लिखित प्रार्थना पत्र लेकर हाजिर हो सकते हैं।