सिविल अस्पताल होशियारपुर, मुकेरियां, दसूहा व गढ़शंकर में लाभार्थियों के टीकाकरण की होगी शुरुआत
जिला प्रशासन को मिली 6310 डोजें, अब तक लाभार्थियों को लगी 298470 डोजें
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स):
पंजाब सरकार द्वारा 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के लाभार्थियों को कोविड वैक्सीनेशन की शुरुआत के अंतर्गत जिला प्रशासन को प्राप्त हुई 6310 डोजों से सोमवार से पहले पढ़ाव में चार अस्पतालों में निर्माण मजदूरों की टीकाकरण की शुरुआत की जा रही है। जानकारी देते हुए जिलाधीश अपनीत रियात ने बताया कि रुटीन के टीकाकरण के साथ 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के निर्माण मजदूरों का टीकाकरण सिविल अस्पताल के अलावा सब-डिविजन अस्पताल दसूहा, मुकेरियां व गढ़शंकर में होगा। उन्होंने बताया कि उक्त स्थानों पर 18 वर्ष से अधिक के निर्माण मजदूरों के टीकाकरण के लिए अलग से मैडिकल टीमें होंगी। जिले में 80 से अधिक सैशन साइटें हैं, जहां लोग आसानी से कोविड वैक्सीनेशन लगवा सकते हैं। निर्माण मजूदरों के लिए निर्धारित चार अस्पतालों के साथ-साथ बाकी के लाभार्थी किसी भी नजदीकी सैशन साइट पर टीकाकरण करवा सकते हैं। जिलाधीश ने बताया कि जिले में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है, जैसे-जैसे पढ़ाव दर-पढ़ाव वैक्सीन आ रही है। वैसे-वैसे लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा रहा है। 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए प्रारंभिक तौर पर 6310 डोजें प्राप्त हुई हैं। वर्णनीय है कि जिले में अब तक 298479 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। जिनमें 9007 हैल्थ वर्करों को पहली डोज व 4649 से दूसरी डोज, 30670 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली डोज व 7433 ने दूसरी डोज लग चुकी है। इसी तरह 45 से 59 वर्ष के लाभार्थियों में 141944 लाभार्थियों को पहली डोज व 18240 लाभार्थियों को दूसरी डोज और 60 वर्ष व इससे अधिक आयु के 90901 लाभार्थियों को पहली व 15635 ने दूसरी डोज लग चुकी है।

जिलाधीश अपनीत रियात ने जिले के समूह निर्माण ठेकेदारों को अपील करते हुए कहा कि वे निर्माण मजदूरों को टीकाकरण के लिए इन चार स्थानों पर भेजें। उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए लाभार्थी का नाम, आधार नंबर व मोबाइल नंबर जरुरी है। जिसके पास लेबर विभाग की ओर से जारी रजिस्ट्रेशन नंबर हैं, वह यह रजिस्ट्रेशन नंबर भी पेश कर सकता है।

Previous articleसंत निरंकारी मिशन मानवता की सेवा के लिए रहता है हमेशा प्रयत्नशील
Next articleमां जैसा दुनिया में कोई हो ही नहीं सकता : आलोक बेताब