पंजाब में हिन्दू सिख भाईचारे को बिगाडऩे वाली तथाकथित शिव सेना खिलाफ लोगों को किया जाएगा जागरूक
लुधियाना,(राजदार टाइम्स):
शिव सेना बाला साहेब ठाकरे के राज्य प्रमुख योगराज शर्मा के दिशा निर्देशों पर पार्टी की अहम बैठक स्थानीय सर्कट हॉउस में जिला प्रमुख राजिंदर भाटिया व शहरी प्रमुख बसंत भोला की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य तौर पर शिव सेना के पंजाब वरिष्ठ उपाध्यक्ष बॉबी मित्तल, उपाध्यक्ष मनी शेरा, पंजाब प्रवक्ता चन्द्रकांत चड्ढा, ट्रांसपोर्ट सेल पंजाब के अध्यक्ष मनोज टिंकू, संगठन मंत्री पंजाब चन्द्र कालड़ा, सरपरस्त अमर टक्कर, भवानी सेना की प्रदेश महासचिव श्रीमति पूजा नरूला, युवा विंग प्रदेश सचिव गौतम सूद, लीगल सेल के प्रदेश महासचिव नितिन घंड शामिल हुए। सर्वप्रथम शिव सेना के राज्य व जिला स्तरीय नेताओं ने पार्टी के संस्थापक हिन्दू हृदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे की प्रतिमा पर पुष्पमाला व श्रद्धासमुन भेंट किए। बैठक में पहुंचे स्तरीय नेताओं द्वारा जिला लुधियाना इकाई टीम को पार्टी के प्रचार प्रसार सहित पार्टी की जनहित नीतियों को आमजन तक पहुंचाने का आव्हान किया। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष दविंदर अग्रवाल, राकेश देम, उपाध्यक्ष अमरजीत भाटिया, व्यापार सेना के जिलाध्यक्ष विशाल बांसल, उपाध्यक्ष योगेश बांसल, युवा विंग जिला प्रमुख कुणाल सूद, जिला उपाध्यक्ष अखिल कक्कड़, वार्ड अध्यक्ष विमल गुप्ता, भवानी सेना की श्रीमति पूनम रानी, हल्का इंचार्ज सतनाम सिंह, अजय गुगलानी, विशाल वर्मा आदि शिव सेनिक उपस्थित थे।

पश्चिमी सभ्यता में धँसते जा रहे युवाओं को अपनी सभ्यता से जोडऩे के उद्देश्य से निकाली जाएगी रैली : बॉबी मित्तल/चन्द्रकांत/मनी/मनोज
पत्रकारों से बातचीत करते हए बॉबी मित्तल, चन्द्रकांत चड्ढा, मनी शेरा व मनोज टिंकू ने कहा कि शिव सेना द्वारा पश्चिमी सभ्यता में धँसते जा रहे युवाओं को अपनी सभ्यता से जोडऩे के उद्देश्य से 13 अप्रैल को विशाल भगवा चेतना रैली निकाल कर हिन्दू नववर्ष मनाया जाएगा। जिसमें सैंकड़ो शिव सैनिक हाथ मे भगवा ध्वज व सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लोगों को प्रेरित करेंगे। यह भगवा चेतना रैली रेखी सिनेमा चौक से शुरू होकर रेलवे स्टेशन रोड, ओल्ड जीटी रोड, लोकल अड्डा, जगराओं पुल होते हुए श्री दुर्गा माता मन्दिर में समापन होगी। रैली में पार्टी के राज्य प्रमुख योगराज शर्मा सहित पंजाब के वरिष्ठ नेतागण विशेष रूप से शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि वहीं शिव सेना नेताओं द्वारा पंजाब में एक समुदाय के खिलाफ बयानबाजी करके राज्य के शांति पूर्ण माहौल को बिगाडऩे वाली फर्जी शिव सेना संगठनों के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए भी विशेष रणनीति बनाई गई।