छात्रों को मिलेंगे अतिरिक्त 15 मिनट
परीक्षा केंद्र के 100 मीटर के दायरे में पुलिस का मजबूत सुरक्षा पहरा रहेगा
चण्ड़ीगढ़,(राजदार टाइम्स ब्यूरो):
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) ने कक्षा 12वीं व 10वीं की वार्षिक टर्म-दो की परीक्षाओं की डेटशीट घोषित कर दी है। बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक जनक राज महरोक ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि टर्म दो 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 22 अप्रैल से 23 मई तक तथा कक्षा दसवीं की 29 अप्रैल से 19 मई तक करवाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी बोर्ड की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है। कोविड की तीसरी लहर के पूरी तरह कमजोर पड़ जाने के बाद पीएसईबी की तरफ से इस दिशा में कार्रवाई की गई। हालांकि बोर्ड ने साफ किया है प्रैक्टिकल परीक्षाओं की डेटशीट बाद में जारी की जाएगी। कक्षा 12वीं की परीक्षाएं दोपहर दो बजे से शुरू होंगी, जबकि दसवीं कक्षा की परीक्षाएं सुबह दस बजे से करवाई जाएंगी। परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को पेपर पढऩे के लिए 15 मिनट अतिरिक्त दिए जाएंगे। परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन व इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के इस्तेमाल पर पाबंदी होगी। परीक्षा केंद्र के 100 मीटर के दायरे में पुलिस का मजबूत सुरक्षा पहरा रहेगा, जो विद्यार्थी बोर्ड द्वारा निर्धारित नियमों का पालन नहीं करेंगे, बोर्ड की तरफ से उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बोर्ड ने सभी से सहयोग की अपील की है। गौर है कि 10वीं तथा 12वीं कक्षा की परीक्षा में हर वर्ष लगभग सात लाख विद्यार्थी भाग लेते हैं। छात्रों की सुविधा के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जहां पर फोन कर विद्यार्थी परीक्षा से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं। 0172- 52271 36 कंट्रोल रूम का नंबर है। टर्म दो की परीक्षाएं पीएसईबी के परीक्षा केंद्रों में होंगी। परीक्षा केंद्र तक छात्रों को पहुंचने में दिक्कत न आए इसके लिए भी उचित कदम उठाए गए है।

Previous articleਗੀਤ ਦੀਆਂ ਲਾਇਨਾਂ ਤੋੜ ਮੋਰੜ ਕੇ ਕਿਸੇ ਹੋਰ ਗੀਤਕਾਰ ਦੇ ਨਾ ਹੇਠ ਗਾਇਆ : ਲਵਲੀ ਬਡਰੁੱਖਾਂ
Next articleमुख्यमंत्री बनने उपरांत भगवंत मान ने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात