मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): स्वामी प्रेमा नंद महाविद्यालय का पुस्तकालय अब पूरे होशियारपुर जिले में पहला पुस्तकालय बन चुका है जोकि पूरी तरह से ऑन लाइन संचालित किया जा सकता है। जानकारी देते हुए कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.समीर शर्मा ने कहा कि लाइब्रेरी में कोहा, इन्फ्लीबनेट, पीजी पाठशाला, शोध गंगा जैसी ऑन लाइन सुविधाओं को छात्र कॉलेज पुस्तकालय से उपलब्ध अपने लॉग इन आईडी से सरलता से देख सकते हैं। इस सुविधा के माध्यम से आज करोना के दौर में छात्रों को सरलता से अपने पाठ्यक्रम की सामग्री मिल पा रही है। छात्रों की समस्या को देखते हुए कॉलेज ने पिछले वर्ष से ही पुस्तकालय को पूरी तरह ऑन लाइन करने का कार्य शुरू कर दिया था। अब पूर्ण रूप से स्वचलित इस पुस्तकालय का लाभ सभी उठा रहे हैं। कॉलेज पुस्तकालय के अध्यक्ष डॉ.प्रदीप कुमार सैंगर ने कहा कि कॉलेज का पुस्तकालय केवल पुस्तकों तक ही सीमित नहीं है। इसमें छात्रों अपने द्वारा लाइब्रेरी से प्राप्त पुस्तकों का सारा ब्योरा भी देख सकता है। इसके साथ-साथ इसमें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की पत्रिकाओं को भी आन लाइन पढऩे की सुविधा दी गई है। उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रबंधक समिति व कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.समीर शर्मा के अथक प्रयासों व मार्ग दर्शन से ही इस विशिष्ट उपलब्धि को कॉलेज पुस्तकालय प्राप्त कर पाया है।

Previous articleबस व कार की भीषण टक्कर में चार की मृत्यु
Next articleराजपूत कल्याण बोर्ड पंजाब का चेयरमैन बनने पर ठाकुर दविन्द्र दर्शी का हुआ सम्मान