प्रमुख सचिव द्वारा क्षेत्रीय वैक्सीन स्टोर का दौरा

टीकाकरण को लेकर प्रबंधों और तैयारियों का जायजा

कोविड टीकाकरण के लिए सिविल अस्पताल समेत 36 स्थानों की पहचान 264 अधिकारी/कर्मचारी करेंगे टीकाकरण

होशियारपुर,26 दिसंबर(राजदार टाइम्स): कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए आने वाली वैक्सीन के रख-रखाव और टीकाकरण सम्बन्धी तैयारियों का जायजा लेने आज यहाँ पहुँचे प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) हुसन लाल ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा होशियारपुर के सिविल अस्पताल के रीजनल वैक्सीन स्टोर से पाँच जिलों जालंधर, होशियारपुर, शहीद भगत सिंह नगर, गुरदासपुर और पठानकोट को कोविड वैक्सीन मुहैया करवाई जायेगी। जिलाधीश अपनीत रियात और जिला पुलिस कप्तान नवजोत सिंह माहल सहित जिला प्रशासकीय कॉम्पलैक्स में स्वास्थ्य विभाग और सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ मीटिंग के द्वारा वैक्सीन की आमद के उपरांत टीकाकरण की प्रक्रिया और वैक्सीन के सही ढग़ से रख-रखाव सम्बन्धी प्रबंधों की समीक्षा करते हुए प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) हुसन लाल ने बताया कि पहले पड़ाव में तीन वर्गों जिनमें हैल्थ वर्कर, फ्रंटलाईन वर्कर और 50 साल या इससे अधिक उम्र के व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई जायेगी। इस मौके पर प्रमुख सचिव को अवगत करवाया गया कि अब तक करीब 8 हजार हैल्थ वर्करों ने टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन करवा दी है और कोविड वैक्सीन बिना रजिस्ट्रेशन के नहीं लगाई जायेगी। यह टीकाकरण जिले में सिविल अस्पताल, 3 सब डिविजन अस्पतालों, 12 कम्युनिटी हैल्थ सैंटरों के अलावा आयूषमान भारत सरबत सेहत बीमा योजना के लिए एम्पैनल्ड अस्पतालों समेत 36 स्थानों पर प्रतिदिन 100 व्यक्तियों के कोविड वैक्सीन का टीका लगाया जायेगा। जिलाधीश अपनीत रियात ने प्रमुख सचिव को अवगत करवाया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 264 कर्मचारियों को कोविड के टीकाकरण का प्रशिक्षण देकर तैयार किया जा चुका है। जोकि जिले में विभिन्न स्थानों पर पहले पड़ाव के वर्गों का टीकाकरण करेंगे। हैल्थ वर्करों के साथ-साथ फ्रंटलाईन वर्करों में राज्य की पुलिस, नगर निगम के अधिकारियों/कर्मचारियों और कोविड संकट के दौरान अत्यधिक अहम भूमिका निभाने वाले सफाई सेवकों को कोविड टीका लगाया जायेगा। प्रमुख सचिव हुसन लाल द्वारा कोविड वैक्सीन के रख-रखाव सम्बन्धी पूछे जाने पर जिलाधीश ने बताया कि सिविल अस्पताल होशियारपुर में 15 से 16 लाख डोज रखने का सामथ्र्य है। जिसके लिए वैक्सीन कूलर स्थापित हैं। जिला पुलिस कप्तान नवजोत सिंह माहल ने बताया कि कोविड वैक्सीन वाली जगह और इसके ट्रांसपोर्टेशन के समय पर अपेक्षित सुरक्षा के प्रबंध यकीनी बनाए जाएंगे। सिविल सर्जन डॉ.जसवीर सिंह ने मीटिंग के दौरान अवगत करवाया कि कोविड टीकाकरण वाली साईटों पर हर तरह के जरुरी प्रबंध यकीनी बनाने की रूपरेखा को अंतिम रूप दे दिया गया है और इन स्थानों पर एंबुलेंस आदि का विशेष प्रबंध रहेगा। इस मौके पर अन्यों के अलावा सहायक सिविल सर्जन डॉ.पवन कुमार, जिला टीकाकरण अफ़सर जीएस कपूर, जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ.रजिन्दर राज, डिप्टी मैडीकल कमिश्नर डॉ.हरबंस कौर, एस.एम.ओ डॉ.जसविन्दर सिंह, डॉ.नमिता घई, जिला प्रोग्राम मैनेजर एन.एच.एम मोहम्मद आफिस के अलावा सभी एस.एम.योज आदि मौजूद थे।
प्रमुख सचिव द्वारा सारस-कोव-2 के मद्देनजऱ इंग्लैंड से 21-23 दिसंबर के बीच पहुँचे यात्रियों की ट्रेसिंग/टेस्टिंग के निर्देश प्रमुख सचिव हुसन लाल ने जि़ला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इंग्लैंड में पाए गए नये सारस (एस.ए.आर.एस.)-कोव-2 के मद्देनजऱ जारी एस.ओ.पी. की पालना को यकीनी बनाया जाये। उन्होंने कहा कि 21 से 23 दिसंबर को यू.के. से भारत पहुँचे जिले के यात्रियों की ट्रेसिंग/टेस्टिंग के साथ-साथ जरूरत पडऩे पर बाकियों की अपेक्षा अलग तौर पर एकांतवास किया जाये।

Previous articleआधुनिक युग में शिक्षा के लिए स्मार्ट फोन स्कूली छात्रों के लिए जरूरी : श्रीमती इंदु बाला
Next articleशहीदों के बलिदानोंं के स्वरूप हम आज़ादी का सुख भोग रहे हैं : सुंदर शाम अरोड़ा