जिला चुनाव अधिकारी ने एल.पी.जी सिलेंडरों पर वोटर जागरुकता टैग लगाने के अभियान की शुरुआत की
मतदाता को 20 फरवरी को मतदान करने का संदेश देने के लिए की गई है अभियान की शुरुआत
जिले में विभिन्न गैस एजेंसियों को दिए गए हैं 1 लाख 20 हजार वोटर जागरुकता टैग
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स):
विधान सभा चुनाव-2022 के लिए मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरुक करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी श्रीमती अपनीत रियात ने आज जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स से एल.पी.जी सिलेंडरों पर वोटर जागरुकता टैग लगाने के विशेष अभियान की शुरुआत की। इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (सामान्य) श्री संदीप सिंह भी मौजूद थे।जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि जिले के सभी एल.पी.जी सिलेंडरों पर 20 फरवरी को मतदान डालने के लिए प्रेरित करने वाला टैग लगाया जाएगा ताकि हर घर वोटर जागरुकता का संदेश पहुंच सके। इसके लिए 1 लाख 20 हजार टैग जिले की सभी एल.पी.जी एजेंसियों को देकर उन्हें हर एल.पी.जी सिलेंडर पर यह टैग लगाने के निर्देश दे दिए गए हैं। स्वीप के अंतर्गत यह विशेष वोटर जागरुकता अभियान शुरु किया गया है, जिसका उद्देश्य वोटरों को वोट के अधिकार के प्रति जागरुक करना है।श्रीमती अपनीत रियात ने कहा कि जिले में स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत वोटर जागरुकता के प्रति लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं ताकि आने वाली 20 फरवरी को जिले के सभी वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। मजबूत लोकतंत्र के लिए वोट बहुत जरुरी है और हर वोट का अपना महत्व है व हर योग्य व्यक्ति को मतदान वाले दिन वोट जरुर डालनी चाहिए।

Previous article19 व 20 फरवरी को प्रिंट मीडिया में कोई भी राजनीतिक विज्ञापन देने से पहले एमसीएमसी से पूर्व मंजूरी लेना अनिवार्य : जिला चुनाव अधिकारी
Next articleआम आदमी पार्टी का हुजूम देखकर विरोधियों के उड़े होश