नंगल बिहालां,16 नवंबर(राजदार टाइम्स): बाबा विश्वकर्मा जी की याद को समर्पित गांव नंगल बिहालां में छिंज कमेटी व समूह गांव निवासियों तथा प्रवासी भारतीयों के सहयोग से विशाल दंगल प्रतेक वर्ष की तरह इस वर्ष भी बहुत ही धूमधाम से करवाया जा रहा है। इस दंगल में पंजाब ही राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रय स्तर के खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। इस संबंध मे जानकारी देते हुए दंगल कमेटी के अध्यक्ष ठेकेदार प्रदीप संदल ने बताया कि इस छिंज मेले मे गंगाधर जी महाराज (गंगू महाराज) जम्मू ने विशेष तौर पर पहुँच कर दंगल का शुभारभ किया गया। इस दंगल में हिमाचल, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब से चोटी के पहलवान ने पहुँच कर कुछती के जौहर दिखाए। उन्होंने बताया कि रुमाली की कुश्ती जस्सा पट्टी और धमिंदर कोहाली के मध्य हुई। जिसमे दोनों पहलवान बराबरी पर रहे। छोटी रूमाली की कुश्ती सुखा बबेहाली व गुरसेवक खन्ना के मध्य हुई, जोकि बराबरी पर ही छुटी। उन्होंने बताया कि इस समय पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व अंतर्राष्ट्रीय पहलवान निर्मल सिंह व गुरविन्द्र सिंह संधू विशेष रूप से पहुँचे। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि खेले समाज का अभिन्न अंग है। सभी पंचायतों को चाहिए कि वह अपने-अपने गांव में खेलों को उत्साहित करने के लिए प्रयास करें। खेलों से युवाओं को नशों से दूर रखा जा सकता है। जिससे हमारा समाज नशों जैसी बुराई से बच सकता है। उन्होंने दंगल कमेटी व खिलाडिय़ों को नक्द ईनाम दे कर सम्मानित किया। इस मौके पर जसपाल सिंह सुंदरपुर व दंगल कमेटी की तरफ से पहलवानो को नकद राशि देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रदीप संदल, बिंदु सहोड़ा, टीटू पंडित, गुरदीप पठानिया, गुरविंदर पठानिया, सूबेदार चानन सिंह, रंजीत पप्पू, भिंदा, रविंदर फौजी, सोहन सिंह बिट्टा, अनिल महाजन, मास्टर दिनेश, गुरमेल संदल, ठेकेदार दिनेश कुमार, पंकज, सोनू, सुलखन सिंह जग्गी, बाबा सरूप सिंह, जगीर सिंह, रॉकी, सिकंदर सिंह, अश्वनी कुमार, मास्टर रवि दत्त शर्मा, मोंटा, राकेश, कुलदीप चौहान, सरपंच प्रदीप कुमार, रेनू बड़ला, शिन्दु नंगल, रोजी, इंस्पेक्टर निर्मल सिंह बिल्ला आदि उपस्थित हुए।

Previous articleरघुनाथ राणा करते हैं गरीबों की सहायता निष्काम भाव से : सुखदेव चीन व पाकिस्तान की हो गई कुटिल नीति फेल : राणा रघुनाथ सिंह -कहा, भारत ने लद्दाख में चीन को दिया करारा जवाब
Next articleगदर लहर के महान क्रांतिकारी शहीद करतार सिंह सराभा की शहादत पर देश हमेशा रहेगा नतमस्तक: अरोड़ा