घटना की सारी वारदात हुई सीसीटीवी के कैमरे में कैद
बटाला,(राजदार टाइम्स):
पंजाब के किसी कोनेसे आऐ दिन लूटपाट, छीना झपटी तथा हत्याओं के समाचार मिलते रहते हैं। जिससे चुनावों के चलते राज्य के लोगों में दहशत का महोल बना हुआ है। आज दोपहर भी कुछ हथियारबंद युवकों द्वारा पंजाब एंड सिंध बैंक से लगभग साढ़े 3 लाख रूपए लूटने का समाचार मिला है। जानकारी देते हुए पंजाब एंड सिंध बैंक की ब्राच बहादूर हुसैन के ब्रांच मैनेजर विकास राज ने बताया कि लगभग दोपहर 1:30 बजे आई-20 कार पर सवार हो कर 4 नौजवान हथियारों सहित बैंक के अंदर दाखिल हुए। जिन्होंने ने बैंक के सुरक्षा कर्मचारी को बंदी बनाते हुए, उसकी राइफल सहित 12 कारतूस छीन लिया। इसके बाद बैंक के अंदर काम करते स्टाफ को खड़ा करके हाथ ऊपर करवा लिए।

मैनेजर ने बताया कि इसके बाद चारों अज्ञात युवाओं ने अपनी रिवाल्वर की नोक पर लगभग साडे तीन लाख रूपए लूट कर तुरंत ही अपनी उक्त गाड़ी में सवार होकर फरार हो गए। घटना की सारी वारदात सीसीटीवी के कैमरे में कैद हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी बटवा मुखविंदर सिंह भुल्लर तथा अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुँचे। जिन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Previous articleबाबा सुरिंदर सिंह तलवाड़ा को श्रद्धांजलि
Next articleपंजाब में सरकार व खुफिया तंत्र बुरी तरह फेल: पवन कुमार जैन