पुलिस ने कहा जांच है जारी
पठानकोट,(राज चौधरी):
मृतक राहुल की हत्या में पुलिस द्वारा दो लोगों को शामिल किया गया है। जब मृतक के परिजनो का आरोप है कि इसमें पांच लोग शामिल थे। राहुल की हत्या सोची समझी साजिश के तहत की गई है और पुलिस सही ढंग से कार्यवाही नहीं कर रही है। इस बात को लेकर मृतक के परिजन के साथ ही मोहल्ला निवासियो की ओर से वाल्मीकि चौक में धरना लगा दिया। युवक की माँ सहित अन्य रिश्तेदारो ने कहा कि राहुल की हत्या में दो नहीं, बल्कि पांच लोग शामिल थे। उन्होंने कहा कि पांच को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके परिवार वालो को भी हिरासत में लिया जाए, क्योंकि राहुल की हत्या की साजिश इनके द्वारा ही काफी पहले समय से ही रची जा रही थी और सुनोजित ढंग से राहुल की हत्या की गई है। मृतक राहुल जिस दुकानदार के पास करता था, उसने कहा कि वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे राहुल की निर्मल हत्या की गई और पांच लोग इसमें शामिल है। मृतक के रिश्तेदार का आरोप था कि पुलिस की ओर से उन्हें एफआईआर भी नहीं दी गई। जो अन्य आरोपी इसमें शामिल है, वह सरेआम घूम रहे हैं। मौके पर पुलिस टीम ने धरना दे रहे लोगों को समझाने की कोशिश की परन्तु कोई भी मानने को तैयार नहीं था। महिलाओं की ओर से जोरदार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था। हालांकि पुलिस की माने तो इस संबंध में जांच जारी है।

Previous articleपाकिस्तानी छात्र भी कर रहे हैं भारतीय झंडे लेकर सीमा पार : सुगंधा राणा
Next articleराजेश सैनी को मिलेगा वर्ष 2022 का इनोवेटिव किसान पुरस्कार