मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): स्वामी प्रेमानंद महाविद्यालय में प्रिंसिपल डॉ.समीर शर्मा के मार्ग दर्शन में जीव विज्ञान विभाग द्वारा विश्व ओजोन दिवस पर ओजोन परत के क्षरण से होने वाले दुष्परिणाम के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रिंसिपल डॉ.समिर शर्मा ने छात्रों को ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करने के लिए प्रोत्साहित किया, जोकि आम आदमी को इस तरह के विनाशकारी पर्यावरण से संबंधित विषयों के बारे में जागरूक कराते हैं, और उन्हें वह एक संदेश देते हैं। बीएससी के छात्रों ने जागरूकता फैलाने के लिए पोस्टर बनाए और उन्हें अपने लैब में प्रदर्शित किया। कार्यक्रम का समापन जीव विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉक्टर गुरप्रीत कौर के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस अवसर पर प्रोफेसर मीनू, प्रोफेसर अजय और फैकल्टी सदस्य नेहा आदि भी उपस्थित रहे।

Previous articleदेश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 71वीं जयंती पर करवाया हवन
Next articleਬਾਬਾ ਪੀਰ ਭਵਾਨੀਗੜ ਵਿਖੇ ਮਨਾਇਆ ਸਲਾਨਾ ਓੁਰਸ ਧੂਮ ਧਾਮ ਨਾਲ