कहा, शहीदों के खून में सनी है देश की नींव की हरेक ईंट
पठानकोट,(बिट्टा काटल): एयसफोर्स स्टेशन स्थित के.वी-1 में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम ‘नमन शहीदों को’ प्रिंसीपल पीएल मीना की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें शहीद सैनिक परिवार सुरक्षा परिषद के महासचिव कुंवर रविन्द्र सिंह विक्की बतौर मुख्य मेहमान शामिल हुए। सर्वप्रथम मुख्यातिथि व अन्य मेहमानों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष ज्योति प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया। संबोधित करते हुए मुख्यातिथि कुंवर रविन्द्र सिंह विक्की ने कहा कि सदियों की गुलामी के बाद देश को जो स्वर्णिम आजादी मिली। उसके पीछे कुर्बानियों का लम्बा इतिहास रहा है तथा जिस नींव पर आज भारतवर्ष खड़ा है। उस नींव की एक-एक ईंट शहीदों के खून से सनी हुई है और देशवासियों को यह संदेश दे रही है कि हम लाएं है तूफान से किश्ती निकाल के, इस देश को रखना मेरे बच्चों संभाल के, इसलिए देश की भावी पीढ़ी को यह संकल्प लेना होगा कि शहीदों द्वारा प्रज्वलित आजादी की यह शमां कभी बुझने न पाए, हम देशवासी अपनी देशभक्ति व भाईचारे का तेल इसमें डालते हुए शहीदों के पद्चिन्हों पर चलकर आजादी की गरिमा को बहाल रखें। उन्होंने कहा कि भारतवर्ष को गुलामी की जंजीरों से मुक्त करवाने के लिए कई स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी जवानी अंग्रेजों की काल कोठरियों में गुजार कर सुनहरी आजाद भारत का निर्माण कर देशवासियों को यह संदेश दिया कि आजादी मुफ्त में नहीं मिली, बलिदानों के रूप में असंख्य देशभक्तों को इसकी कीमत चुकानी पड़ी है। इस आजादी की गरिमा को बहाल रखने हेतु हमारे कई सैनिक आज भी अपने प्राणों की आहुति देकर देश की एकता व अखंडता को बरकरार रख रहें हैं। मंच संचालन का दायित्व मैडम शशि कला धीमान ने बखूबी निभाया। स्कूली छात्रों ने देश भक्ति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत कर शहीदों को नमन किया। इस अवसर पर परिषद के प्रैस सचिव रणधीर सिंह बिट्टा काटल, वाइस प्रिंसीपल प्रताप सिंह ठाकुर, मुख्याध्यापिका एम.एस पुष्पा देवी, एम.एस हरजिन्द्र कौर आदि उपस्थित थे।
राष्ट्र की अमूल्य धरोहर है शहीद : प्रिंसीपल मीना
प्रिंसीपल पीएल मीना ने आए मेहमानों का धन्यवाद करते हुए कहा कि शहीद राष्ट्र की अमूल्य धरोहर होते है। देश की भावी पीढ़ी को इस धरोहर को अपने दिलों में संजोकर रखते हुए शहीदों की सोच पर पहरा देना होगा। उन्होंने कहा कि हमारा केन्द्रीय विद्यालय नम्बर एक है, इसलिए वह चाहते हैं कि हमारे छात्र हर क्षेत्र में पहले नम्बर पर ही आएं तथा मुख्यातिथि कुंवर रविन्द्र विक्की ने उन्हें जो संदेश दिया है, वह उस पर अमल करें।