गांव भाम में 50 लाख रुपए की लागत से विकास कार्य जंगी स्तर पर
23 लाख रुपए की लागत से पेयजल का ट्यूबवैल और 54 लाख रुपए की लागत से लगेगा सिंचाई ट्यूबवैल
भाम में सरकारी आईटीआई कॉलेज बनाने की भी योजना

होशियारपुर,11 दिसंबर(राजदार टाइम्स): विधानसभा क्षेत्र चब्बेवाल से विधायक डा.राज कुमार ने गाँव भाम में चल रहे विकास कामों का जायजा लेते हुये कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से शुरू की स्मार्ट विलेज कम्पेन के अंतर्गत गाँवों का सर्वपक्षीय विकास होगा। जोकि भविष्य की जरूरतों के मद्देनजर ग्रामीण जनसंख्या के लिए जरूरी सहूलतें यकीनी बनाऐगा।गाँव भाम में बन रही इंटर लाकिंग टाईलों वाली गलियों के काम का जायजा लेने के उपरांत डा.राज कुमार चब्बेवाल ने कहा कि लगभग 50 लाख रुपए की लागत के साथ गाँव में अलग -अलग कार्य करवाए जा रहे हैं। जिनमें गलियों के इलावा धर्मशाला आदि शामिल है। उन्होंने बताया कि गांव भाम के लिए 23 लाख रुपए की लागत से स्थापित होने वाले पानी के ट्यूबवैल और 54 लाख रुपए की लागत के साथ लगने वाले सिंचाई ट्यूबवैल को मंजूरी दी जा चुकी है और यह प्रोजैक्ट मुकम्मल होने से पेयजल और सिंचाई से सम्बन्धित समस्याओं का स्थायी हल हो जायेगा।
डा.राज कुमार ने बताया कि इलाके के नौजवानों की सुविधा के लिए पंजाब सरकार की तरफ से गाँव भाम में सरकारी आई.टी.आई कॉलेज खोलने की योजना सम्बन्धी प्रक्रिया जारी है। जिसके अंतर्गत अपेक्षित जमीन की शिनाख्त को अंतिम रूप दिया जा रहा है। क्षेत्र में कॉलेज स्थापित होने से इलाके के गाँवों के नौजवान अलग-अलग किस्मों के हुनर में निपुणता हासिल करके अपने आत्म-निर्भर हो सकेंगे। विधायक चब्बेवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह नेतृत्व में पंजाब सरकार की तरफ से शुरू किये स्मार्ट विलेज कम्पेन के मुकम्मल होने पर राज्य के गाँवों के रूप-रेखा में बड़ी तबदीली नजर आयेगी। उन्होंने कहा कि इस मुहिम से ग्रामीण क्षेत्रों में एकसमान और मिसाली विकास और जरूरी सहूलतें यकीनी बनाईं जा रही हैं। जिससे ग्रामीण इलाकों में आधुनिक बुनियादी ढांचे की स्थापना हो सके। इस मौके पर दूसरों के इलावा सरपंच परविन्दर सिंह और गाँव वासी मौजूद थे।

Previous articleपंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी की परीक्षा केएमएस कॉलेज मे शुरू : प्रिंसीपल डॉ.शबनम कौर
Next articleपंजाब के माहौल को बिगाडऩे वाले आतंकवादी दिल्ली में गिरफ्तार, हुआ बड़ा खुलासा : रामपाल शर्मा