ठाए गए मुद्दों पर जल्द विचार करने का पियूष गोयल ने दिया आश्वासन
होशियारपुर,27 नवम्बर(राजदार टाइम्स): भाजपा के राष्ट्रीय नेता व पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने जनता की मांग के अनुसार पिछले काफी समय से लंबित रेल मुद्दों को वर्चुअल बैठक के माध्यम से केन्द्रीय रेल मंत्री पियूष गोयल के ध्यान में लाया है। खन्ना ने रेल मंत्री से बातचीत में उन्हें बताया कि होशियारपुर जिला के लोग धार्मिक सोच वाले लोग हैं। होशियारपुर तथा इसके आस-पास के क्षेत्रों से संबंधित लोग मृतकों की अस्थियां वित्सर्जित करने के लिए हरिद्वार जाते हैं जिसके लिए उन्हें ट्रेनें बदलनी पड़ती हैं। खन्ना ने कहा कि होशियारपुर व इसके आस-पास के क्षेत्रों से हरिद्वार जाने वाले श्रद्धालुओं को वहां पहुंचने तक कई असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। खन्ना ने रेल मंत्री से होशियारपुर से हरिद्वार के लिए ट्रेन चलाने की मांग की है।
खन्ना ने श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान करने हेतु होशियारपुर-दिल्ली ट्रेन को वृंदावन तक बढ़ाने की भी मांग की ताकि कृष्ण भक्तों को वृंदावन के दर्शनों के लिए जाने में कोई दिक्कत पेश न आए। इसके अलावा उन्होंने रेल मंत्री पियूष गोयल के समक्ष अमृतसर-हरिद्वार ट्रेन में ए.सी कोच तथा डिब्बों को बढ़ाने व जम्मू से दिल्ली के लिए चलने वाली राजधानी एक्सप्रैस के जालंधर कैंट में ठहराव संबंधी तजवीर रखी। खन्ना की मांगों पर गौर करते हुए रेल मंत्री पियूष गोयल ने इस संबंधी जल्द विचार करनेे का आश्वासन दिया।

Previous articleगर्व है कि हमारे देश का सविधान दुनिया का सबसे बड़ा सविधान : जंगी लाल/संजीव/संदीप/सेठू/मनकोटिया
Next articleजिला शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार ने किया सरकारी सीनियर सकैंडरी स्कूल मनसुरपुर का दौरा